मां ने करा दी सबसे छोटे बेटे की शादी, बड़े भाई हो गए नाराज, गुस्से में अपने ही भाई की ले ली जान..

up-got-sister-in-law-married-to-younger-brother-real-brothers-played-a-bloody-game-then, Mother arranged marriage of younger son, elder brothers took the life of younger brother in anger

UP: उत्तर प्रदेश (UP) के बागपत में शुक्रवार 14 जून को 32 साल के शख्स की उसके ही भाइयों ने गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान यशवीर के रूप में हुई है। वे दिल्ली में बस ड्राइवर था। पुलिस ने बताया कि आरोपित ओमवीर और उदयवीर को गिरफ्तार कर लिया है और उन्होंने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। अधिकारी ने बताया कि आगे की जांच जारी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Read Also: गर्मी का कहर बरकरार, न्यूनतम तापमान 32.4 डिग्री सेल्सियस

बागपत अपर पुलिस अधीक्षक एन. पी. सिंह ने बताया कि 3 भाईयों में से सबसे छोटे भाई की शादी माता पिता ने से करा दी। जबकि दो बड़े भाई अभी भी कुंवारें हैं। जिसके बाद से ही परिवार में खटास आने लगी। दोनों बड़े भाईयों की नाराजगी इतनी बढ़ गई कि वो शुक्रवार 14 जून की रात शराब पीकर आए और छोटे भाई की शादी को लेकर अपनी मां से लड़ाई करने लगे। छोटा भाई दिल्ली का था जैसे ही वो दिल्ली से वापस घर लौटा। दोनों बड़े भाईयों ने छोटे भाई को गोली मार दी। जिसकी वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। जानकारी मिलते ही फौरन पुलिस घटनास्थाल पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और दोनों बड़े भाईयों को गिरफ्त में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Read Also: युवाओं में क्यों होता है कैंसर का ज्यादा खतरा? जानें कारण और उपाय…

उन्होंने बताया कि लगभग 10 बजे रात्रि में सूचना प्राप्त हुई थी, इसमें जानकारी मिली कि गोराना गांव में एक व्यक्ति की हत्या हो गई है, उसके सगे भाई ने उसकी हत्या की है। मौके पर हमारी पुलिस हम सभी यहां पर आए, जानकारी हुई कि जो मृतक यशवीर है, उसकी 32 साल है और ये बस का ड्राइवर दिल्ली में है और घर पर अपने आता रहता है। इसके चार भाई थे एक भाई सुखवीर इसकी शादी हुई थी, उसकी डेथ हो गई है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *