Mamata Meet Ananta Maharaj: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को कूचबिहार में बीजेपी के राज्यसभा सांसद अनंत महाराज से मुलाकात की।सांसद अनंत महाराज, राजबोंगशी समुदाय के नेता है।अनंत महाराज ने ममता बनर्जी का चकचका पैलेस में स्कार्फ और पान का पत्ता देकर स्वागत किया।राजनैतिक रूप से अहम ये मीटिंग करीब 35 मिनट चली।यह बैंठक राजनीतिक दृष्टि से काफी अहम मानी जा रही है।
Read also- Bomb Threat On Flight :दुबई जा रही फ्लाइट में बम होने की धमकी, फ्लाइट की ली गई तलाशी
ममता बनर्जी ने अनंत महाराज के घर जाने से पहले कूचबिहार के मदन मोहन मंदिर में दर्शन किए।बनर्जी सोमवार शाम को कूचबिहार पहुंची थीं। उससे पहले वो उत्तर बंगाल के सिलीगुड़ी में नॉर्थ बंगाल मेडिकल कॉलेज और अस्पताल गईं, जहां उन्होंने कंचनजंगा एक्सप्रेस हादसे में घायल लोगों से मुलाकात की।तृणमूल ने मौजूदा सांसद निसिथ प्रमाणिक को करीब 40,000 वोटों से हराकर कूच बिहार लोकसभा सीट बीजेपी से छीन ली। चुनाव नतीजों से जोरदार अटकलें लगाईं कि क्या इलाके के राजबंशी समुदाय के असर को देखते हुए नए राजनैतिक समीकरण बन रहे हैं।वहीं राज्य बीजेपी ने अब तक इस घटनाक्रम पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।ममता बनर्जी से मुलाकात के बाद अनंत महाराज ने पत्रकारों से कहा, ‘देखते हैं भविष्य में क्या होता है।”
Read also- शख्स ने AC से निकलने वाले पानी का किया ऐसा इस्तेमाल, देख आपका भी हिल जाएगा दिमाग
लोकसभा चुनाव के बाद बंगाल की सीएम ने मंगलवार को कूचबिहार में भाजपा नेता के आवास में जाकर गर्मजोशी से मुलाकात की। बता दें कि लोकसभा चुनाव में TMC ने बंगाल में शानदार प्रदर्शन किया। टीएमसी ने कूचबिहार सीट को भाजपा से छीन ली है। इस सीट से निसिथ प्रमाणिक सांसद चुने गए थे। वहीं, इस सीट पर टीएमसी की जीत के बाद कई तरह के राजनीतिक समीकरण बन रहे हैं।
