Jhajjar: झज्जर के गांव चांदोल के मंदिर में रात को पुजारी की अज्ञात हमलावरों द्वारा तेजधार हथियार से हत्या करने का मामला सामने आया है। सुबह ग्रामीण जब पूजा अर्चना के लिए गांव के मंदिर में पहुंचे तो पुजारी को मृत अवस्था में लहू लुहान देखकर इस घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। पुजारी की हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और मृतक पुजारी के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल में भेज दिया गया।
Read Also: राज्यसभा सीट को लेकर भूपेन्द्र हुड्डा पर बरसे अभय चौटाला, हुडा को क्यों बताया BJP का एजेंट ?
जानकारी अनुसार मृतक की पहचान 65 वर्षीय सुमेर पुत्र नंदलाल निवासी गांव कन्नड़वास जिला रेवाड़ी के रूप में की गई है। मृतक 7 साल पहले रेलवे विभाग से रिटायर हो चुका था, और करीब 2 साल से चांदोल गांव के मंदिर में पुजारी का काम करता था। मृतक की पत्नी संतोष की भी 2015 में बीमारी के चलते मौत हो चुकी है। मृतक की एक बेटी और एक बेटा है जबकि एक बड़े बेटे की 2018 में कैंसर के चलते मौत हो चुकी है। पत्नी और बेटे की मौत होने के बाद करीब 2 साल से मृतक चांदोल गांव के मंदिर में पुजारी का काम करता था। बीती रात अज्ञात हमलावरों द्वारा अज्ञात कारणों के चलते पुजारी की तेजधार हथियार से हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है।
Read Also: चरखी दादरी: पार्षदों ने प्रदर्शन कर लापता चेयरमैन, विधायक और सांसद को ढूंढने की सरकार से क्यों लगाई गुहार ?
झज्जर के एसीपी शमशेर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि साल्हावास थाने में पुलिस को ग्रामीणों द्वारा सूचना मिली थी कि चांदोल गांव के मंदिर में पुजारी मृत अवस्था में पड़ा हुआ है। जिसके शरीर पर तेजधार हथियार से मारे गए चोट के निशान है जिस सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मृतक पुजारी के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल झज्जर भेजा गया है।
इसके साथ ही मृतक पुजारी के बेटे विजय के बयान पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। और पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीम गठित की है, जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा । फिलहाल पुलिस द्वारा मृतक का नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद शव परिजनों के हवाले किया है ।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
