Andhra News: आंध्र प्रदेश के एपुरुपालम गांव से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई बता दें कि बापटला जिले के एक गांव में शुक्रवार को 21 वर्षीय युवती की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई थी। युवती का शव नग्न अवस्था में एपुरुपालम गांव के सीताराम पुरम इलाके में रेलवे ट्रैक के पास शव बरामद किया था ।
आंध्र प्रदेश पुलिस ने रविवार को उन तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया, जिन्होंने शुक्रवार को बापटला जिले के चिराला मंडल के एपुरुपालम गांव में 21 वर्षीय एक महिला के साथ कथित तौर पर बलात्कार करके उसकी हत्या कर दी।पुलिस के मुताबिक, जिस दिन महिला की हत्या हुई उस दिन वे सुबह 5.30 से 5.45 बजे के बीच खेत में शौच करने के लिए अपने घर से निकली थी।
शुक्रवार सुबह उसका शव गांव के सीतारामपुरम इलाके में रेलवे ट्रैक के पास निर्वस्त्र अवस्था में मिला।पुलिस अधिकारी ने कहा तीनों आरोपी एपुरुपालम नामक एक ही गांव के हैं। आरोपितों की पहचान देवरकोंडा विजय (26), के. महेश (22) और देवरकोंडा श्रीकांत (24) के रूप में हुई है।
आंध्र प्रदेश की गृह मंत्री अनीता जी ने बताया कि जब ऐसी घटनाएं होती हैं, तो त्वरित परिणाम प्राप्त करने के लिए पूरी मशीनरी को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए। सीएम चंद्रबाबू नायडू ने तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए पुलिस को अपराधियों को पकड़ने का निर्देश दिया है ।
Read also –Vegetable Seller Viral Video: दुकानदार ऐसे करते हैं तराजू के साथ झोल,एक शख्स ने वीडियो बनाकर खोली पोल
गुंटूर के एसपी वकुल जिंदल ने बताया कि चिराल के बाहरी इलाके में तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपी एपुरुपालम नामक एक ही गांव के हैं। आरोपितों की पहचान देवरकोंडा विजय (26), के. महेश (22) और देवरकोंडा श्रीकांत (24) के रूप में हुई है। आरोपियों पर पहले भी कुछ आपराधिक मामले दर्ज हैं।”