NEET-UG Paper Leak: इंडियन नेशनल यूथ कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को नीट यानी नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेस टेस्ट में कथित गड़बड़ी को लेकर दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया। NSUI ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के खिलाफ नारे लगाए और शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के इस्तीफे की भी मांग की।NSUI के कार्यकर्ताओं और और पुलिस कर्मियों के बीच झड़प भी हुई। NSUI कार्यकर्ताओं ने बैरिकेड तोड़ने की भी कोशिश की। यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस ने ‘शांतिपूर्ण’ विरोध प्रदर्शन के खिलाफ़ सख्ती की।
Read Also: पेड़ कटने पर वन विभाग को मिला नोटिस, 11 जुलाई तक देना होगा जवाब
NSUI कार्यकर्ताओं ने कही ये बात – प्रदर्शन कर रहे NSUI कार्यकर्ताओं ने कहा यहां पर हम लोग एक शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने आए थे, जो कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास वी. बी. के समर्थन में हुआ था, लेकिन इन लोगों ने जिस तरह से प्रदर्शन में क्रूरता अपनी दिखाई है, पुलिस प्रशासन ने केंद्र सरकार के कहने पर, हमको वो कतई बर्दाशत नहीं है। अगर हम सच की आवाज उठा रहे हैं तो सच की आवाज उठाना हमारा धर्म है, हमारा कर्तव्य है, हमारी ड्यूटी है, क्योंकि हम राहुल गांधी जी के योद्धा हैं और राहुल गांधी जी के योद्धा होने के नाते हम सच की आवाज उठाते आएंगे, गलत के खिलाफ आवाज उठाएंगे।
Read Also: JEECUP: परीक्षार्थियों का खत्म हुआ इंतजार, आज आ सकता है UPJEE का परिणाम
नीट को दबाने की कोशिश कर रही सरकार – वो नीट के मामले को दबाने की कोशिश कर रहे हैं। सरकार का मतलब ये नहीं है कि आप कुछ भी किए जाओगे। पुलिस वालों की लैंग्वेज देख लीजिए, हम लोगों से बोल रहे हैं- गेट लॉस्ट, ये कौन सा तरीका है बातचीत करने का, कभी लाठी से मार रहे हैं, कभी गेट लॉस्ट बोल रहे हैं, इनके हर आदमी को पूरी तरीके से शक्ति मिली हुई है कि चोरी कर लो और इनको तो मारते रहो, विपक्ष को तो खूब
