बरोदा विधानसभा में होने वाले उपचुनाव के चुनाव प्रभारी कृषि मंत्री जय प्रकाश आज बरोदा हलके के तीन गांव का दौरा कर ग्रामीणों की समस्या सुनने पहुंचे। इस दौरान कृषि मंत्री ने बरोदा उपचुनाव में बीजेपी की जीत का दावा करते हुए कहा, बरोदा हलके में उनकी पार्टी का किसी पार्टी के साथ मुकाबला नहीं है, एक तरफ़ा बीजेपी के उमीदवार की जीत होगी।
उन्होंने कहा कि, “बरोदा उपचुनाव में बीजेपी की एकतरफा जीत होगी। बीजेपी का किसी भी पार्टी से मुकाबला नहीं है और अपेक्षा से भी ज्यादा समर्थन बरोदा हलके में जनता का बीजेपी को मिल रहा है। आज खुद बरोदा हलके की जनता बीजेपी में अपनी हिस्सेदारी करना चाहती है, जिससे यहाँ की जनता का विकास हो सके। पिछले दस साल की कांग्रेस सरकार में इस हलके की अनदेखी हुई है और यहाँ की जनता अब मन बना चुकी है कि आने वाला यहाँ से विधायक बीजेपी का होगा। वहीं इलेक्शन के दौरान सभी के पास जाना सभी का अधिकार दूसरी पार्टी के नेता यहाँ की जनता को बहकाने का काम कर रहे हैं।”
Also Read- सभी धर्मों की एकता बनाए रखने के लिए “सर्व धर्म-कर्म भाईचारा मंच” का आयोजन
SYL मुद्दे पर क्या बोले मंत्री जयप्रकाश ?
इस दौरान मंत्री जय प्रकाश ने एसवाईएल नहर पर होने वाली बैठक को लेकर कहा कि, एसवाईअल नहर पर हमारा (हरियाणा का) हक़ है। अब तो मुद्दा ये है कि इस नहर को बनाएगी कौन सी एजेंसी । एसवाईअल नहर एक पार्टी का मुद्दा नहीं सभी पार्टियों का मुद्दा है। ये हरियाणा के किसानो का मुद्दा है, इसमें जो अपना योगदान देना चाहता है वो करे।
‘कांग्रेस झूठ बोलकर राजनीति करती है’
इस दौरान कृषि मंत्री ने राज्य सभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा दवारा लगाए गए आरोपों पर भी पलटवार किया। बता दें कि हुड्डा ने कहा था कि बीजेपी द्वारा बरोदा हलके के सरपचों के फोन टेप कर उनको धमकाया जा रहा है। इस पर मंत्री जय प्रकाश ने कहा कि,”टेप करना उनका काम नहीं ये काम कांग्रेस की सरकार में होते थे । कांग्रेस पार्टी झूठ बोलकर राजनीती करने का काम करती है।”
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

