देशभर में मानसून ने दस्तक दे दी है। मानसून के पहले दिन से ही भारी बारिश देखने को मिली, बता दें की ज्यादा बारिश के कारण लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को सड़कों पर जलभराव से जाम से जूझना पड़ रहा है। जाम से बचने के लिए लोगों ने मेट्रो में सफर किया जिससे मेट्रो में भारी भीड़ देखने को मिली। भारी बारिश से लोगों के घरों की छतों पर जलभराव से दीवारों में पानी का रिसाव भी देखने को मिला। पानी का रिसाव एक बहुत बड़ी समस्या है, क्योंकि इससे दीवारों के खिसकने का खतरा भी बना रहता है।
Read Also: T20 वर्ल्ड विश्व कप में जीत के बाद रोहित शर्मा ने लिया संन्यास, बोलें- अलविदा कहने का इससे बेहतर मौका नहीं
भारी बारिश से हो रहे बड़े हादसे
मानसून की भारी बारिश के कारण दिल्ली के कई इलाकों में हादसे देखे गए है । बता दें कि तेज बारिश के कारण लोगों की जान को खतरा बना हुआ है। बात करते है उन मामलों की जिसमें भारी बारिश के कारण लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। इसमें सबसे पहले ग्रेटर नोएडा के खनोदा गांव का एक मामला सामने आया, जिसमें निर्माणाधीन मकान की दीवार के गिरने से 3 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई है।
Read Also: Delhi: दिल्ली में जानलेवा बनी बारिश, अंडरपास में बारिश से भरे पानी में डूबने से तीन लोगों की दर्दनाक मौत
इसके साथ ही मानसून की भारी बारिश से दिल्ली के किराड़ी में करंट लगने से एक 39 साल के व्यक्ति की मौत के बाद वसंत बिहार में दीवार गिरने से 2 मजदूर की मौत साथ ही न्यू उस्मानपुर में दो बच्चों की पानी में डूबने से मौत हुई है। इतना ही नही बादली के अंडरपास में दो लोगों की पानी में डूबने से मौत हुई है।
लोगों की प्रतिक्रिया
तेज बारिश के कारण से लोगों को कई समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही सड़कों पर जल भराव से लोगों के आवागमन में भी मुश्किलें आ खड़ी हुई है। लोगों ने कहा कि भारी बारिश से डर लगने लगा है कहीं वो इस भारी बारिश का शिकार न हो जाए।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
