Bihar News: खुद को BSF का असिस्टेंट कमांडेंट बताकर विधवा से किया प्यार, लाखों की ठगी कर युवक फरार

Bihar News: Pretending to be Assistant Commandant of BSF, he fell in love with a widow, the youth absconded after cheating her of lakhs, arwal local news , bihar news , arwal fraud bsf commandaint , bihar police , bihar crime news, #Bihar, #BiharNews, #BiharCrime, #BiharPolice, #policeman, #bsf-youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi

Bihar News: बिहार के अरवल जिले में एक महिला के साथ धोखाधड़ी और यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है। महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया है। युवती का कहना है कि युवक ने महिला का यौन शोषण करते हुए खुद को असिस्टेंट कमांडेंट बताया। साथ ही, उसने महिला से 10 लाख रुपये ठगी की थी। आरोपित ने खुद को बीएसएफ का असिस्टेंट कमांडेंट बताकर रोहतास जिले की एक विधवा महिला को अपने झांसे में ले लिया।

Read Also: ब्रिटेन के चुनाव में ऋषि सुनक ने मानी हार, लेबर पार्टी की बनेगी सरकार

बता दें, सब कुछ खो देने के बाद विधवा को पता चला कि आरोपित शादीशुदा था और कोई काम नहीं करता था। पिड़ित महिला ने आरोपित युवक के खिलाफ महिला थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई। कलेर बाजार के निकट एक किराए के मकान से आरोपित को पुलिस ने तुरंत गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार दीपक कुमार अरवल जिले के खरसा गांव का निवासी है, जो मेहंदिया थाना क्षेत्र में स्थित है। महिला का दावा है कि वह पटना में रहकर पढ़ाई करती है। उसके दो भी बच्चे हैं।

Read Also: Haryana: हरियाणा में बढ़ते अपराध से व्यापारियों में आक्रोश, दुकान से लेकर कोचिंग सेंटर पर लगाए ताले

दरअसल, शादी करने के लिए विधवा ने भारत मेट्रोमोनियम पर अपना बायोडाटा डाला, जिसे देखकर दीपक कुमार ने मोबाइल पर संपर्क साधा और बताया कि वह बीएसएफ में असिस्टेंट कमांडेंट है। यह फिलहाल हजारीबाग में कार्यरत है। खुद को तलाकशुदा बताते हुए शादी करने का इरादा व्यक्त किया। 25 अप्रैल को पटना के एक होटल में बुलाया और महिला की सुंदरता की खूब तारीफ की। वह उसके झांसे में आकर होटल में चली गई। कमरे में छेका की रस्म हुई, जिसमें महिला ने 20 ग्राम सोने का ब्रासलेट और 5 लाख 51,000 रुपये की ठगी की।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *