हरियाणा: BJP नेता मिशन रिपीट में जुटे, तो कांग्रेस नेता सत्ता में वापसी के लिए नजर आ रहे बेबस

हरियाणा

हरियाणा के विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। सभी राजनीतिक दल पूरी मेहनत से विधानसभा चुनाव में पसीना बहा रहे है। और साथ ही अपनी पार्टी की नीतियों को भी उनके बीच में रख रहे हैं। कांग्रेस नेता श्याम सुंदर बत्रा ने यमुनानगर के एक निजी पैलेस में वर्कर मीटिंग ली और आने वाले विधानसभा चुनाव में वर्कों में जोश भरा है। साथ ही कुमारी शैलजा जुलाई महीने के अंत में शहरों में पदयात्रा निकलेगी और जल्द ही रोडमैप भी बनेगा। और यमुनानगर में कांग्रेस के नेता ताबड़तोड़ वर्कर मीटिंग कर रहे है वहीं नेता श्याम सुंदर बत्रा ने मॉनसून सीजन में शहर में ब्लॉक हुए नालों की सफाई और प्रॉपर्टी ID समेत BJP सरकार को जमकर वार किया है।

Read Also: हरियाणा के पंचकूला में दर्दनाक हादसा, बस पलटने से 40 बच्चे घायल

हरियाणा में BJP नेता मिशन रिपीट में जुटे हुए हैं तो कांग्रेस के नेता 10 साल बाद सत्ता में वापसी के लिए बेबस नजर आ रहे हैं। विधानसभा चुनाव में नेता एक तरफ तो पार्टी के लिए की जान से मेहनत कर रहे हैं तो दूसरी तरफ टिकट की दावेदारी के लिए खुद को सबसे आगे रख रहे हैं। यमुनानगर के एक निजी पैलेस में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्याम सुंदर बत्रा ने एक वर्कर मीटिंग का आयोजन किया है। और उन्होंने आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं को गुरु मंत्र दिया। और पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि कांग्रेस का मिशन अब शहरी मतदाताओं को न सिर्फ पार्टी की नीतियों को बताना है बल्कि BJP के राज में 10 साल लोगों ने जो परेशानी झेली है। इससे निजात दिलाना भी है।

Read Also: 5,000 सरकारी शिक्षकों के ट्रांसफर पर अंतरिम रोक लगाने के LG के फैसले पर बोलीं आतिशी

श्याम सुंदर बत्रा ने बताया कि जुलाई महीने के अंत में कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा हरियाणा के शहरी इलाकों में पदयात्रा निकालेगी। जिसका रोडमैप जल्द आने वाला है। उन्होंने बताया कि BJP की सरकार में आम व्यक्ति परिवार पहचान पत्र, प्रॉपर्टी ID, राशन कार्ड और बुजुर्ग पेंशन की परेशानी ही झेलता रह गया और सरकार पोर्टल पोर्टल खेलती रह गई।

लोकसभा चुनाव के परिणाम का अध्ययन करने पर पता चलता है कि BJP ने प्रदेश के जिन 44 विधानसभा क्षेत्रों में बढ़त बनाई है। उनमें से अधिकतर शहरी हैं। विधानसभा चुनाव बिल्कुल सिर पर हैं और ऐसे में कांग्रेस को शहरी विधानसभा क्षेत्रों पर एक नई रणनीति के तहत फोकस करने की जरूरत है। इसलिए कुमारी शैलजा ने पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए शहरी इलाकों में पदयात्रा करने का फैसला लिया है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitte

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *