Phone: किसी भी सामान की एक एक्सपायरी डेट होती है। एक्सपायरी डेट निकल जाने के बाद वह सामान इस्तेमाल (use)करने लायक नहीं रहता। यानी उस सामान की लाइफ खत्म हो जाती है। लेकिन क्या आपको पता है कि जो स्मार्टफोन ( MOBILE ) जो यूज करते है। उसकी भी एक्सपायरी डेट हो सकती है. एक्सपायरी डेट से ये तय होता है कि सामान को कब तक इस्तेमाल किया जा सकता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार फोन की कोई एक्सपायरी डेट नहीं तय की जाती है लेकिन कुछ ऐसी संकेत मिलते है ।जिससे हमें ये मालूम चल जाता है कि अब फोन बदलने का समय आ गया है.आइए जानते है।
Read also-गौतम गंभीर बने टीम इंडिया के नए हेड कोच, BCCI सचिव जय शाह ने किया ऐलान
फोन हैंगिंग की हो सकती है समस्या- आपको बता दें कि मोबाइल बनाने वाली कंपनियां अक्सर 2-3 साल बाद ही स्मार्टफोन में सॉफ्टवेयर अपडेट देना बंद कर देते हैं। जिसके कारण पुराने मोबाईल दोबारा यूज करने लायक नहीं रहते हैं । कई बार ने फोन न बदलने के कारण फोन हैंग होने लगता है। आपको न चाहते हुए भी स्मार्टफोन को बदलना पड़ता है।
Read also-आतंकवादियों को उन्हीं की भाषा में दें जवाब, हम सरकार के साथ’, कठुआ हमले पर कांग्रेस ने दिया बयान
यह भी जानें – फोन को सावधानी से यूज करने पर फोन की लाइफ बढ़ जाती है ।वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो फोन पर अधिक ध्यान नहीं देते हैं और चार्जिंग को लेकर भी लापरवाही बरतते हैं जिससे फोन समय से पहले ही खराब होने लगता है.
कितनी होती है स्मार्टफोन की लाइफ – मार्केट में मिलने वाला अच्छे ब्रांड का स्मार्टफोन सालों-साल बेहतर काम करता है। स्मार्टफोन में ऐसे चिप और पार्ट्स का इस्तेमाल किया जाता है जो लंबे समय तक टिकते हैं। लेकिन आपको फोन बेहद सावधानी के साथ यूज करना होता है। कई फोन तो 3-4 साल तक बिना किसी खराबी के के चल जाते हैं. हां उसकी बैटरी आपको बीच में कभी बदलनी पड़ती है ।