Assembly Elections: बिहार की रूपौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच वोटिंग शुरू हुई। सुबह सात बजे शुरू हुई वोटिंग शाम छह बजे तक चलेगी। तीन लाख से ज्यादा वोटर 11 उम्मीदवारों के चुनावी तकदीर का फैसला करेंगे। मौजूदा विधायक बीमा भारती के इस्तीफे के बाद उपचुनाव हो रहा है। उन्होंने कई बार जेडीयू के लिए सीट जीती, लेकिन इस बार आरजेडी के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए पार्टी छोड़ दी।
Read Also: Assembly Elections: 7 राज्य, 13 विधानसभा सीटें, मानिकतला सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू
संसदीय चुनाव में उनकी जमानत जब्त हो गई और वे फिर से आरजेडी उम्मीदवार के रूप में उपचुनाव के लिए मैदान में हैं। जेडीयू ने कलाधर प्रसाद मंडल को मैदान में उतारा है। उन्होंने 2020 के विधानसभा चुनाव में रूपौली से निर्दलीय चुनाव लड़ा था। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी (रामविलास) छोड़ने वाले पूर्व विधायक शंकर सिंह भी निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं।
Read Also: 14 प्रोडक्टों के लाइसेंस रद्द होने के बाद बिक्री पर लगाई रोक, पतंजलि ने सुप्रीम कोर्ट में दी सफाई
आरजेडी और जेडीयू रुपौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव में सबसे अधिक प्रतिस्पर्धी हैं। जेडीयू ने यह सीट रखी है। रुपौली में जातीय समीकरण के अनुसार वैश्य, कुशवाहा, कोइरी और कुर्मी का वोट भी महत्वपूर्ण माना जाता है। गंगोता जाति के आरजेडी प्रत्याशी बीमा भारती और जेडीयू प्रत्याशी कलाधर मंडल हैं। रुपौली में 1 लाख 51 हजार 925 महिला, 1 लाख 61 हजार 704 पुरुष और 16 ट्रांसजेंडर वोट डालेंगे। वोटिंग सुबह सात बजे से शुरू होकर शाम के छह बजे तक चलेगी।