पूर्व अग्निवीरों को CISF, BSF में 10% आरक्षण- पहले बैच को आयु सीमा में 5 साल की छूट मिलेगी

10% reservation for ex-Agniveers :

10% reservation for ex-Agniveers :अग्निवीर पर केंद्र सरकार के फैसले के 2 साल बाद CISF और BSF ने आज पूर्व अग्निवीरों को 10% आरक्षण देने का ऐलान किया है। इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। जल्द ही नियम लागू किए जाएंगे।BSF डीजी नितिन अग्रवाल और CISF डीजी मीना सिंह ने यह जानकारी दी है। दरअसल 18 जून 2022 को गृह मंत्रालय ने इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया था। इसमें कहा था कि CAPF और असम राइफल्स में पूर्व अग्निवीरों को 10% आरक्षण दिया जाएगा। CAPF के अंतर्गत BSF, CRPF, ITBP, SSB और CISF ऑर्ड आती हैं।

Read also-पीएम मोदी को मिला रूस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान, ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू से किया गया सम्मानित

CISF बोली, पहले बैच में 5 साल तो अगले बैच में 3 साल की छूट ।CISF डीजी नीना सिंह ने कहा, ‘भविष्य में कॉन्स्टेबलों की सभी भर्तियों में पूर्व अग्निवीरों के लिए 10% नौकरियां आरक्षित की जाएंगी। फिजिकल टेस्ट नहीं देना होगा। उम्र में छूट दी जाएगी। पहले बैच को आयु में छूट 5 साल रहेगी, लेकिन अगले बैच से ये छूट केवल 3 साल की होगी।’बीएसएफ डीजी नितिन अग्रवाल ने कहा, ‘अग्निवीर योजना से जवानों को 4 साल का अनुभव मिला है। वे पूरी तरह से अनुशासित और प्रशिक्षित हो चुके हैं। ये बीएसएफ के लिए बहुत अच्छा है। ट्रेनिंग के बाद, सिलेक्टेड अग्निवीरों को सीमा पर तैनात किया जाएगा।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *