Gujarat Road Accident: गुजरात के आनंद में अहमदाबाद-वडोदरा हाइवे पर रविवार 14 जुलाई को बस और ट्रक की टक्कर हो गई। इस हादसे में करीब 6 लोगों की मौत और 8 के घायल होने की खबर सामने आ रही है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
Read Also: सस्ते डॉक्टर ने पेश की मिसाल, सिर्फ 10 रुपये में होगा हर मर्ज का इलाज
बता दें, ये बस महाराष्ट्र से राजस्थान जा रही थी। टायर पंचर होने की वजह से बीच में रुकी, तो ट्रक ने टक्कर मार दी। सूचना मिलने पर आनंद फायर ब्रिगेड, हाइवे पेट्रोलिंग टीम और आनंद ग्रामीण पुलिस, दुर्घटना की जगह पर पहुंची। ये हादसा सुबह साढ़े चार बजे हुआ था। हादसे में मौके पर ही तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोगों की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने घायलों को आणंद के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया। जहां अन्य घायलों की हालत भी गंभीर बताई जाती है।