दिल्ली-NCR में आज भी बारिश के आसार, IMD ने जारी किया अलर्ट

India Meteorological Department, IMD, rainfall forecast India, heavy rainfall north India, northeast India weather, skymet weather, East Uttar Pradesh rain, Delhi-NCR weather, orange alert heavy rainfall, July 18 weather alert, Bihar heavy rainfall, Uttar Pradesh weather forecast, Delhi continuous rainfall, Delhi-NCR temperature forecast, Yamuna river water levels, monsoon season India, Uttar Pradesh humidity, Uttar Pradesh flood, Yogi Adityanath flood relief, Bihar flood threat, Eastern India weather, Himalayan West Bengal rain, Sikkim heavy rains, Jharkhand rainfall prediction, Odisha rain forecast, Uttarakhand light rains, Central India monsoon, Jammu-Kashmir weather, Punjab rainfall forecast, Himachal Pradesh yellow alert, Himachal Pradesh road closures, Assam flood deaths, Assam affected districts, Brahmaputra river danger level, July weather forecast India "/>

weather: दिल्ली-एनसीआर समेत देशभर के कई राज्यों में मॉनसून ने एक बार फिर से जोर पकड़ लिया है। पहाड़ो से लेकर (weather) मैदानी इलाकों तक मॉनसूनी बारिश हो रही है। दिल्ली-नोएडा में बारिश से उमस भरी गर्मी से राहत मिली है, तो पहाड़ी इलाकों में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं और लोगों के लिए मानसून की ये बारिश मुसीबत बन रही है.जानिए आज कहां कैसा मौसम रहेगा।

Read also- केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज नई दिल्ली में NCORD की 7वीं शीर्षस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की

दिल्ली-एनसीआर में बारिश के आसार- दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार को बारिश के बाद उमस भरी गर्मी से हल्की राहत मिली। हालांकि अभी भी लोग गर्मी से जूझ रहे हैं। इस बीच मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में आज बारिश के आसार जताए हैं। आज दिन भर आसमान में बादल छाए रहेंगे। अगले 24 घंटे में दिल्ली और आसपास के इलाकों में अच्छी बारिश हो सकती है। IMD के अनुसार दिल्ली में 21 जुलाई तक बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। वहीं 22 और 23 जुलाई को दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में भारी बारिश होगी।

Read also- छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री ने दिल्ली में सुशासन संवाद कार्यक्रम में गिनाई राज्य सरकार की उपलब्धियां

आपको बता दे कि महाराष्ट्र, राजस्थान, बिहार और झारखंड जैसे इलाकों में भी रुक-रुककर बारिश जारी है। वहीं असम, त्रिपुरा, आंध्रप्रदेश जैसे राज्यों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो रहे हैं। मौसम विभाग ने आज के लिए कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल और सिक्किम, मिजोरम, मेघालय, पश्चिम असम, त्रिपुरा, पूर्व अरुणाचल प्रदेश, पूर्व बिहार, पश्चिम ओडिशा, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश से सटे जम्मू संभाग, उत्तराखंड, दक्षिण में कुछ स्थान, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात, विदर्भ, मराठवाड़ा, दक्षिण मध्य महाराष्ट्र, दक्षिण कोंकण और गोवा, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल, लक्षद्वीप और अंडमान द्वीप समूह में रात के समय हल्की से मध्यम बारिश के साथ छिटपुट गरज और बिजली गिरने की संभावना जाहिर की थी.

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *