कावंड पर योगी का फरमान… विपक्ष के सवाल से मचा राजनीतिक बवाल

CM Yogi On Kanwar Yatra: Yogi's order on Kanwar... Opposition's question created political uproar, , Yogi Adityanath, CM Yogi, Uttar Pradesh, Kanwar Yatra, Kanwar Route, Name mandatory on Kanwar Yatra shop, Akhilesh Yadav, mayawati, jayant Chaudhary, asaduddin owaisi, #CMYogi, #KanwarYatra, #UttarPradesh, #HinduPilgrimage, #religious, #Devotion, #YogiAdityanath, #kanwarmela, #faith, #spirituality, #hindu, #devotional, #HolyJourney, #blessings, #SpiritualExperience, #SacredRituals, #DivineConnection, #yatra-Youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi

CM Yogi On Kanwar Yatra: यूपी में कांवड़ यात्रा मार्ग पर मौजूद ढाबों और ठेलों पर मालिकों के नाम लिखने के आदेश ने सीएम योगी आदित्यनाथ को विरोधियों के साथ-साथ अपनों के भी निशाने पर ला दिया है। यूपी की योगी सरकार की हर तरफ से आलोचना हो रही है। जहां विपक्ष इस मामले को लेकर योगी सरकार पर निशाना साध रहा है, वहीं अब एनडीए के घटक दल भी इस फैसले पर सवाल उठा रहे हैं।

Read Also: वलसाड और सूरत स्टेशन के बीच मालगाड़ी पटरी से उतरी, रेल सेवाएं बाधित

बता दें, कांवड़ यात्रा को लेकर मुजफ्फरनगर पुलिस की एडवाइजरी पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान का बयान भी सामने आया है। चिराग पासवान ने कहा है कि जब भी जाति या धर्म के नाम पर कोई विभाजन होता है, मैं इसका बिल्कुल समर्थन नहीं करता।
चिराग पासवान ने कहा कि एनडीए में शामिल जेडीयू ने फैसले की आलोचना की है। साथ ही यूपी सरकार से इस फैसले पर फिर से विचार करने का आग्रह किया है।

जेडीयू पार्टी के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने कहा कि इससे बड़ी यात्रा बिहार में निकलती है। वहां इस तरह का कोई आदेश नहीं है। यह आदेश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीति और सिद्धांत के खिलाफ है। प्रधानमंत्री की सबका साथ-सबका-विकास- सबका विश्वास वाले नारे से यह मेल नहीं खाता है। पीएम मोदी की जो भारतीय समाज और एनडीए के बारे व्याख्या है, उसमें ये लगाए गए प्रतिबंध, पीएम मोदी के सिद्धांत के विरुद्ध हैं। उन्होंने आगे कहा कि इस नियम पर पुनर्विचार हो तो अच्छा है। हम एनडीए को खुशहाल और मजबूत होते देखना चाहते हैं। पीएम मोदी की कीर्ति कम ना हो, यह हम चाहते हैं इसलिए चाहते हैं कि इस नियम पर समीक्षा होनी चाहिए।

Read Also: दुनिया भर में डगमगाया यात्रा का संतुलन, एयरपोर्ट डायरेक्टर ने बताई सर्वर डाउन होने की वजह

जेडीयू के अलावा बीजेपी के एक और सहयोगी दल राष्ट्रीय लोक दल RLD ने भी इस फैसले को गलत बताया है। आरएलडी पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रमुख रामाशीष राय ने योगी सरकार की इस एडवाइजरी पर कहा कि उत्तर प्रदेश प्रशासन का दुकानदारों को अपनी दुकान पर अपना नाम और धर्म लिखने का निर्देश देना जाती और संप्रदाय को बढ़ावा देने वाला कदम है। प्रशासन इसे वापस ले क्योंकि यह गैर संवैधानिक फैसला है। हम चाहते हैं कि सरकार इस फैसले पर फिर से विचार करे और ऐसे फैसले को वापस लेकर समाज में सौहार्द का वातारण बनाने का प्रयास करे।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *