पिंपल्स दूर करने के लिए आजमाएं ये घरेलू उपाय, रात भर में दूर हो जाएगी समस्या और खिल उठेगा चेहरा!

(अजय पाल) skin care –अगर आप एक्ने व पिंपल की समस्या से परेशान है तब यह खबर आपके बहुत काम आ सकती है।गर्मियों के मौसम में पिंपल्स कभी भी आ सकते हैं पिंपल की समस्या से छुटकारा पाने के लिए कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स लगाने के बाद भी आराम नहीं मिलता है।ऐसे में आप कुछ नेचुरल नुस्खों की मदद से रातों रात इस समस्या से छुटकारा पा सकते है।

पिंपल्स से छुटकारा पाने के लिए घरेलु उपाय – 

1 .टी ट्री ऑयल -अगर आप पिंपल्स की समस्या से लगातार परेशान है। पिंपल्स की वजह से स्किन Rough हो गयी है तब आप पिंपल्स को  दूर करने के लिए टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल कर सकते है। बता दे कि टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल करने से चेहरे की एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टीज व मुंहासे की सूजन को कम करने का काम करता है।

2.बर्फ –पिंपल की समस्या को बर्फ की मदद से हल कर सकते है। आइस क्यूब के टुकडे को पतले से कपड़े में अच्छे से लपेट लें और पिंपल पर 2 मिनट तक बर्फ को लगा रहने दे। इस होम रेमेडी को दिन में दो बार कर सकते है। यह पिपल्श की स्वेलिंग व पिंपल्स को कम करने में आपकी मदद करेगा।

3.एलोवेरा जेल- स्किन से जुड़ी तमाम तरह की समस्याओं को दूर करने के लिए एलोवेरा जैल आपके लिए कमाल का इनग्रेडिएंट है। एलोवेरा जेल स्किन में नेचुरल मॉइश्चराइजर की तरह काम करता है।पिंपल्स के अफेक्टेड एरिया में एलोवेरा जैल लगाए ।एलोवेरा जैल को रात में सोते समय लगाए सुबह उठकर फेस वाश करे कुछ ही दिनो में आपको पिंपल्स की समस्या से आराम  मिलेगा ।

READ ALSO-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी- ‘मेरा हृदय पीड़ा, क्रोध से भरा, बेटियों के गुनहगारो को बख्शा नही जाएगा

4. ग्रीन टी –ग्रीन टी पीने से शरीर को कई फायदे है ग्रीन टी पिपल की की समस्या को दूर करने में मदद करती है । अगर आप पिपल्श की समस्या से परेशान है तब ग्रीन टी का इस्तेमाल कर सकते है। इसके लिए आप ग्रीन टी का एक बैग बनाएं और ठंडा होने के लिए रख दें जब ग्रीन टी बैग ठंडा हो जाएं तो पिंपल्स पर रखें, रात को सोने से पहले इस उपाय को करे। जल्द ही पिंपल्स से आराम मिलेगा।

5.शहद – शहद में एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टीज पायी जाती है। जो पिंपल्स से छुटकारा दिलाने में आपकी काफी मदद कर सकती है । इसके लिए आपको रात को सोते समय पिंपल्स वाले एरिया में शहद लगाना होगा और सुबह उठकर उसे धो ले। इससे आपको जल्द पिंपल्स में आराम मिल सकेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *