Sports News : टॉप पैडलर्स 22 अगस्त से 7 सितंबर तक चेन्नई में करेंगे मुकाबला

Achanta Sharath Kamal,Manika Batra,Achanta Sharath Kamal medals,Manika Batra Medals,Ultimate Table Tennis,Table Tennis In India,India performance in Table Tennis in Olympics 2024,Sathiyan Gnanasekaran,harmeet desai,Ultimate Table Tennis 2024

UTT : पिछले चैंपियन गोवा चैलेंजर्स का सामना 22 अगस्त से सात सितंबर तक होने वाले अल्टीमेट टेबल टेनिस यूटीटी (UTT)  के उद्घाटन मैच में नई टीम जयपुर पैट्रियट्स से होगा।जवाहरलाल नेहरू इंडोर स्टेडियम में कुल 23 मुकाबले होंगे, जिसमें आठ टीमें खिताब के लिए मुकाबला करेंगी.

Read also- महाराष्ट्र के लिए भी BJP ने कस ली कमर, विधानसभा चुनाव के लिए की अहम बैठक

विश्व की 10वें नंबर की खिलाड़ी बर्नाडेट स्ज़ोक्स, विश्व की 16वें नंबर की खिलाड़ी नीना मित्तलहम और नाइजीरियाई दिग्गज और वर्तमान विश्व की 19वें नंबर की खिलाड़ी क्वाड्री अरुणा भाग लेने वाले टॉप खिलाड़ियों में शामिल हैं। उनके साथ अचंता शरत कमल (डब्ल्यूआर 40), श्रीजा अकुला (डब्ल्यूआर 25) और मनिका बत्रा (डब्ल्यूआर 28) जैसे स्टार भारतीय पैडलर भी शामिल होंगे।

 

Read also- Weather Alert: दिल्ली में आज तेज हवा के साथ बरसेंगा बदरा, मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट

इस आयोजन में यशस्विनी घोरपड़े, दीया चितले, पोयमंती बैस्या, अभिनंद पीबी, जीत चंद्रा और यशांश मलिक जैसी होनहार भारतीय टैलेंट भी शामिल हो रहे हैं। फ्रैंचाइज़ आधारित लीग में 16 इंटरनेशनल खिलाड़ियों सहित कुल 48 खिलाड़ी भाग लेंगे।हाई-वोल्टेज एक्शन का टेलीकास्ट स्पोर्ट्स18 पर किया जाएगा और जियोसिनेमा पर स्ट्रीम होगा।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *