सुबह-सुबह हुई दिल्ली में झमाझम बारिश, लोगों को उमस और गर्मी से मिली राहत

Traffic jam due to heavy rain in Delhi, water filled on many roads

Delhi Weather: दिल्ली-एनसीआर में बुधवार यानी की आज 24 जुलाई की सुबह हुई बारिश से लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिली है। बारिश से पारे में भी गिरावट आई। न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के सामान्य तापमान से ढाई डिग्री कम है।

Read Also: तीन मंजिला इमारत गिरने से बुजुर्ग महिला और दो बच्चियों की मौत

हालांकि, उमस भरी गर्मी से राहत मिलने के साथ-साथ बारिश की वजह से कई जगह पानी गिरने से लोगों को काफी दिक्कतों को सामना भी करना पड़ा। बारिश से कई इलाकों में और सड़कों पर पानी भर गया, जिससे कई जगह लंबा जाम लग गया। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, बारिश की वजह से पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर भी असर पड़ा। मौसम विभाग ने 28 जुलाई तक राजधानी में बारिश जारी रहने का अनुमान जताया है। गुरुवार तक के लिए “येलो” अलर्ट जारी किया गया है।

Read Also: दिल्ली क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ा मेरठ हत्याकांड में वांछित शूटर

मौसम विभाग के मुताबिक, शहर में बादल छाए रहेंगे और दिन में बूंदाबांदी के साथ-साथ मूसलाधार बारिश होगी। सुबह साढ़े आठ बजे ह्यूमिडिटी का लेवल 100 फीसदी रहा और अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने के आसार हैं। ट्रैफिक पुलिस ने एडवायजरी और अलर्ट जारी किया है। इसमें लोगों को पानी भरे इलाके के बारे में जानकारी दी गई हैै और लोगों से उसकी के मुताबिक अपनी यात्रा प्लान करने को कहा गया है। दिल्ली के सबसे पुराने श्मशान घाट, निगमबोध घाट पर पानी भरने की वजह से ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है। ट्रैफिक पुलिस ने कहा है कि रानी बाग में हरियाणा मैत्री भवन में विशाल बरगद के पेड़ के उखड़ जाने से इलाके में ट्रैफिक जाम हो गया।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *