बारिश से पानी-पानी हुआ महाराष्ट्र, डिप्टी सीएम अजित पवार ने की समीक्षा बैठक

Maharashtra News:

Heavy Rains In Maharashtra: महाराष्ट्र के पुणे में लगातार हो रही बारिश से स्थिति बिगड़ती जा रही है। बाढ़ से बिगड़े हालात के बीच सरकार ने जिला प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभाग के लिए अलर्ट जारी किया है। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने गुरुवार को पुणे में बाढ़ की स्थिती का जायजा लिया।पुणे में लगातार बारिश से सिंहगढ़ रोड और शहर में नदी किनारेे बसे  इलाकों में बाढ़ आने के बाद लगभग 400 लोगों को सुरक्षित निकाला गया।

Read also-अशोक हॉल और दरबार हॉल का बदला गया नाम, प्रियंका गांधी ने किया सरकार का घेराव

बारिश से शहर में घुसा पानी- पुणे शहर हो रही लगातार बारिश के कारण शहर के कई हिस्से जलमग्न हो गए है।उपमुख्यमंत्री  मंत्री अजित पवार ने आज सुबह जिलाधिकारी और जिला आपदा निवारण प्राधिकरण के प्रमुख सुहास दिवसे से बातचीत कर जिले की बाढ़ स्थिति  का जायजा लिया।निचले इलाकों में जलभराव और बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होने की संभावना बनी हुई है।ऐसी स्थिति में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने और प्रशासन के निर्देशों का पालन करने का परामर्श जारी किया गया है।

डिप्टी सीएम ने की बैठक-  बाढ से बिगड़ते हालात के बीच डिप्टी सीएम अजित पवार ने मंत्रालय के नियंत्रण कक्ष से पुणे सहित राज्य के अलग-अलग हिस्सों में बारिश और बाढ़ की स्थिति की समीक्षा की ।

Read also-मेडिकल ट्रीटमेंट वाले मजाक पर अदनान ने दिया एल्विश को जवाब, कहा- सबका हिसाब होगा

आईएमडी ने जारी किया अलर्ट-  उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन जनता की सुरक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और इस विपरीत स्थिति से निपटने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।इस बीच पुणे में भारी बारिश की स्थिति के मद्देनजर एनडीआरएफ की तीन टीमें तैनात कर दी गई हैं।बाढ़ पीड़ितों के लिए एनडीआरएफ, फायर ब्रिगेड, जिला और शहर आपदा प्रबंधन की टीमों को राहत अभियान में लगाया गया है।आईएमडी ने पुणे में अगले 48 घंटों के लिए भारी बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *