हर दिन टेक्नोलॉजी जगत में बदलाव हो रहे हैं। आए दिन कोई ना कोई नई खोज भी होती रहती है, जिसके चलते बाजार में कई बार भूचाल भी आ जाता है। OpenAI टूल भी यूजर्स के लिए नई-नई चीजें लेकर आता रहता है। इस बार OpenAI ने अपना SearchGPT मैदान में उतारा है, जिसकी सीधी टक्कर google सर्च इंजन से होगी। इसके लॉन्च के बाद बाजार में google पर क्या असर पड़ेगा और पड़ रहा है ? आइए जानते हैं-
Read Also: दिल्ली में 320 नई E-Buses को LG वीके सक्सेना और परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने दिखाई हरी झंडी
OpenAI का अपना SearchGPT है बेहद खास
OpenAI ने अपने सर्च इंजन SearchGPT को लेकर बड़ा दावा किया है कि यह अभी तक के मौजूदा सभी सर्च इंजनों से फास्ट काम करेगा और रियल टाइम में उपयोगकर्ता के सवालों का जवाब भी देगा। इसके साथ ही इसमें और भी बेहद खास फीचर्स देखने को मिलेंगे। OpenAI के इस दावे के बाद google कंपनी के पैरों तले जमीन खिसक गई है, क्योंकि अभी तक दुनियाभर में सबसे ज्यादा उपयोग सर्च इंजन के तौर पर google का ही हो रहा है। मगर SearchGPT के आने से अब गूगल(google) के भाव गिर सकते हैं। ये लॉन्च तो हो गया है मगर फिलहाल SearchGPT की टेस्टिंग चल रही है। इसके लिए कंपनी ने दस हजार लोगों का ग्रुप बना रखा है।
क्या है OpenAI का SearchGPT ?
OpenAI ने अपने सर्च इंजन SearchGPT को लॉन्च कर दिया है। फिलहाल अभी इसकी टेस्टिंग जारी है। SearchGPT के जरिए रियल टाइम जानकारी हासिल की जा सकेगी। यह टूल ना सिर्फ google की मुश्किलें खड़ी करेगा बल्कि सबसे बड़े इन्वेस्टर माइक्रोसॉफ्ट के सर्च इंजन Bing सर्च को भी टक्कर देगा। यह टूल बड़ी–बड़ी कंपनियों के सर्च इंजनों को चुनौती देगा। कंपनी ने बताया है कि यह टूल अभी पब्लिक के लिए ओपन नहीं किया गया है। अभी ये टेस्टिंग स्टेज में है। जिसे अभी सीमित यूजर्स और पब्लिशर्स ही यूज कर रहे हैं और इसका परीक्षण कर रहे हैं ताकि इसमें मौजूद कमियों को दूर किया जा सके।
Read Also: ‘चाचा को गच्चा दे ही दिया’ CM योगी ने नेता प्रतिपक्ष को बधाई देते हुए सपा पर साधा निशाना
मार्केट पर क्या पड़ेगा इसका प्रभाव ?
जब से OpenAI ने SearchGPT को मैदान में उतारने का ऐलान किया है तभी से शेयर बाजार में भी अफरा-तफरी मची हुई है। कई कंपनियों के शेयर्स गिर चुके हैं। गूगल(google) की पैरेंट कंपनी एल्फाबेट(Alphabet) के शेयर्स में भी 3 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। ऐसा अंदेशा लगाया जा रहा है कि महज ऐलान के बाद ही शेयर्स में गिरावट देखने को मिल रही है, तो जब यह मार्केट में उतरेगा तो कई कंपनियों के शेयर्स में काफी गिरावट देखने को मिल सकती है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
