Paris Olympics Tulika Mann Judo: भारतीय जूडो खिलाड़ी तूलिका मान को पेरिस ओलंपिक में महिलाओं की 78 किलोग्राम से ज्यादा की वेट कैटेगरी इवेंट के पहले दौर में शुक्रवार को हार का सामना करना पड़ा। तूलिका को लंदन ओलंपिक की चैंपियन क्यूबा की इडेलिस ओर्टिज ने बाहर का रास्ता दिखाया।कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 की सिल्वर मेडलिस्ट 22 साल की तूलिका को क्यूबा की खिलाड़ी के खिलाफ इप्पोन से 0-10 से शिकस्त का सामना करना पड़ा।
Read Also: इलेक्टोरल बॉन्ड मामले में नहीं होगी SIT जांच, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका
भारत का अभियान खत्म- क्यूबा की खिलाड़ी के नाम चार ओलंपिक मेडल हैं जिसमें एक गोल्ड, दो सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं।ओर्टिज के खिलाफ मुकाबले में तूलिका सिर्फ 28 सेकेंड ही टिक सकीं।तूलिका की हार के साथ जूडो में भारत का अभियान खत्म हो गया क्योंकि वे पेरिस ओलंपिक गेम्स के जूडो इवेंट में भारत की तरफ से दावेदारी पेश करने वाली इकलौती खिलाड़ी थीं।इप्पोन दांव में जुडो खिलाड़ी अपने विरोधी को मैट पर काफी ताकत और रफ्तार से पीठ के बल गिराता है। इप्पोन तब दिया गया है जब कोई खिलाड़ी विरोधी को 20 सेकेंड तक अपनी गिरफ्त में रखता है या फिर विरोधी खिलाड़ी हार मान लेता है।