Sudarsan Pattnaik :मशहूर सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने केरल के वायनाड में तबाही मचाने वाले भूस्खलन में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि देने और केरल के लोगों के लिए प्रार्थना करने के लिए पुरी समुद्र तट पर सैंड आर्ट बनाई है।पटनायक ने कहा कि वायनाड में भूस्खलन दुखद हादसा है और वे अपनी कला के जरिए हादसे में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि देना चाहते हैं।उन्होंने कहा कि जो लोग वायनाड में मुश्किल हालात से जूझ रहे हैं उनके लिए प्रार्थना करते हुए सैंड आर्ट के जरिए ‘प्रे फॉर वायनाड’ मैसेज दिया है। उन्होंने सभी से वायनाड के लोगों के साथ खड़े होने की गुजारिश की है।
Read Also: बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु का सफर खत्म, चीनी खिलाड़ी ने प्री क्वार्टर फाइनल में हराया
सुदर्शन पटनायक ने दी श्रद्धांजलि – सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने कहा वायनाड में जो घटना हुई है, हर कोई भारतीय, हर कोई लोग, हर कोई ह्यूमन बीइंग के लिए बहुत दुखद घटना है। हम, हमारे कला के माध्यम से इनोसेंट लोगों की जो जान गई है, उनको श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं, इसके अलावा जो लोग वहां सफर कर रहे हैं, उनके लिए हम, हमारी कला के माध्यम से ये मैसेज दे रहे हैं, ‘प्रे फॉर वायनाड’। मैं अपील करूंगा कि भारत के हर कोने से, जहां पर भी लोग हैं, सब लोग एक साथ में मुसीबत की इस घड़ी में वायनाड के साथ खड़ा होना चाहिए।”
Read also- दिल्ली-NCR में बारिश आज भी मचाएगी तबाही? मौसम विभाग ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट
‘वायनाड के लिए प्रार्थना कर’ लिखा संदेश -पुरी निवासी अंकित महापात्रा ने कहा जी, बिल्कुल प्रे करेंगे। पहली बात तो, जो क्लाइमेट चेंज है, उस पर सरकार को ध्यान देना चाहिए। उसी के रिगार्डिंग है, चाहे बादल फटा या वायनाड में जो भी लैंडस्लाइड हुआ है, उसी की वजह से हुआ है। हम सभी देशवासियों को इकट्ठा होकर सोचना चाहिए क्योंकि ये हम लोगों के साथ कभी भी हो सकता है क्योंकि हम लोग यहां पर हैं तो यहां पर हो नहीं हो सकता है कुछ, लेकिन सुनामी, कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है।”
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter