Shri Rajiv Gandhi : पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या के मामले में आजीवन जेल की सजा काट चुके रविचंद्रन अब तमिलनाडु के पुदुक्कोट्टई में एक पुस्तक मेले में अपनी लिखी किताब बेच हैं।तमिलनाडु साइंस डायरेक्टोरेट और जिला प्रशासन ने मिलकर 10 दिन के इस पुस्तक मेले का आयोजन किया है।रविचंद्रन अब तक सात किताबें लिख चुके हैं। वे अपनी नई किताब ‘टॉप सीक्रेट’ को पुस्तक मेले में बेच रहे हैं। इस किताब में राजीव गांधी हत्याकांड के बारे में काफी जानकारी दी गई है।
Read also-आतंकवाद ,ड्रग तस्कर और अवैध खनन माफिया नहीं बख्शे जाएंगे, केंद्रीय मंत्री Jitendra Singh ने दी ये चेतावनी
सभी दोषी हुए रिहा- रविचंद्रन, तीन दशक से भी ज्यादा वक्त तक कैद में रहने के बाद नवंबर 2022 में मदुरै जेल से बाहर आए।उनकी रिहाई तमिलनाडु कैबिनेट की तरफ से राजीव गांधी हत्याकांड के सभी दोषियों को वक्त से पहले रिहा करने के 2018 के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद हुई।अपनी रिहाई के बाद, रविचंद्रन ने मदुरै के पास अपने पैतृक शहर राजकंबीरम में पब्लिशिंग हाउस और बुक स्टोर शुरू किया।सुप्रीम कोर्ट ने राजीव हत्याकांड के सभी 6 दोषियों को रिहा कर दिया है।
Read also-Paris ओलंपिक में मिली हार के बाद अंकिता भकत ने बयां किया दर्द, कहा- मेडल जीतने का था दबाव
रविचंद्रन ने दिया बड़ा बयान- लेखक और राजीव गांधी हत्याकांड में दोषी रविचंद्रन ने कहा मैं राजीव गांधी हत्याकांड मामले में 32 साल जेल में रहा। मुझे रिहा हुए डेढ़ साल हो गए हैं। इस दौरान मैंने अपना पब्लिकेशन शुरू किया और सामान्य जिंदगी जीना शुरू कर दिया। मुझे खुशी है कि मैं यहां बहुत से लोगों से मिल पाता हूं।”मैंने पेरियार पब्लिकेशन से अपनी चार किताबें पब्लिश की हैं और अब तक सात किताबें लिखी हैं। यहां आप मेरी किताब ‘टॉप सीक्रेट’ देख सकते हैं, जिसमें मैंने राजीव गांधी मामले के बारे में डिटेल में लिखा है।”