अंबाला (कृष्ण बाली की रिपोर्ट)- अंबाला कैंट ओवर ब्रिज के नीचे वोल्वो बस में लूटपाट के मामले में क्राइम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी नंबर वन (CIA-1) ने आरोपी महेश नगर निवासी शिवपुरी कॉलोनी निवासी हर्षित हिमांशु व राम किशन कॉलोनी निवासी सतीश लाला उर्फ छोटू को गिरफ्तार किया है। आरोपी सतीश उर्फ छोटू पर करीब 5 साल पहले मर्डर का केस दर्ज हुआ था जो कोर्ट में विचाराधीन है ! डीएसपी रामकुमार ने बताया कि पकडे गए युवक आपराधिक प्रवृति के है !
शनिवार अल सुबह रेलवे स्टेशन कैंट के सामने ओवर ब्रिज के ऊपर वोल्वो बस चालक से लूटपाट और तोड़फोड़ की वारदात को अंजाम दिया था। लूटपाट की वारदात वोल्वो बस के चालक के साथ हुई थी चालक से 80000 की लूटपाट के बाद बस पर कांच की बोतल और पथराव कर बस के शीशे भी तोड़ दिया गए थे। आरोपी ओवर ब्रिज के ऊपर पहुंचे और वहां पर बस चालक बस के टायर का पंचर लगा रहा था जिससे मारपीट कर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया गया था !
Also Read- Corona से जुड़ी देशभर की अपडेट के लिए देखिए टोटल टीवी का WhatsApp Bulletin
पीड़ित ड्राइवर ने बताया कि वे दिल्ली से लुधियाना जा रहा था कि बस का टायर पंक्चर हो गया व् टायर बदल रहा था कि दो युवक मोटर साइकल पर आये बाद में कुछ और लोग आ गया और उनसे मारपीट करने लगे व् लगभग अस्सी हज़ार छीन कर ले गए जिसकी शिकायत पुलिस में दे दी है !
पुलिस ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए तुरंत करवाई की व् दो युवको को गिरप्तार कर लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है ! इस बारे में बताते हुए अंबाला के डीएसपी राम कुमार ने बताया कि हमारे पास पिछले कुछ समय से शिकायतें मिल रही थी कि रात के समय कुछ लोग हाईवे पर लूटपाट करते हैं । 3 दिन पहले ही इस गिरोह ने अंबाला छावनी के ओवर ब्रिज के ऊपर एक वोल्वो बस के ड्राइवर से लूटपाट की जिसकी शिकायत दर्ज की गई। पुलिस ने जांच की और इसमें 2 लोगों को गिरफ्तार किया तीनों का 2 दिन का रिमांड ले लिया गया है और आगे की तफ्तीश जारी है !
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
