सावधान : 35 पुराने स्मार्टफोन्स में बंद होगा WhatsApp, लिस्ट में कहीं आपका फोन तो नहीं

Whatsapp stop working:

Whatsapp stop working: वर्तमान समय में लोग व्हाट्सएप का प्रयोग बात करने, चैटिग करने,मेसेज भेजने में करते है। सोसल मीडिया प्लेटफार्म व्हाट्सएप जीवन का अभिन्न अंग बन चुका है। यदि आपके पास भी कोई ऐसा पुराना स्मार्टफोन है जिसमें आप व्हाट्सएप का यूज करते है। तब ये खबर आपके काम की है। हाल में एक रिपोर्ट सामने आई जिसमे ये दावा किया गया कि  Sony, LG,Samsung, Motorola, Huawei और Apple समेत 35 कंपनियों के फोन में व्हाट्सएप को यूज नहीं कर सकेगें। मेटा ने यह फैसला सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए लिया है।

Read Also: Bangladesh Violence: पड़ोसी देश बांग्लादेश में क्यों हुआ हसीना सरकार का तख्तापलट ?-जानिए

इन 35 स्मार्टफोन में नहीं चलेगा व्हाट्सऐप,

35 स्मार्टफोन की लिस्ट सामने जिन स्मार्टफोन में WhatsApp की सुविधा बंद होने वाली है।Samsung Galaxy Note 3, Moto G, Moto X और iPhone SE जैसे मॉडल के नाम शामिल हैं। Motorola: Moto G, Moto X, Huawei:  Ascend P6 S, Ascend G525,

Huawei C199, Huawei GX1s, Huawei Y625,Apple: iPhone 5, iPhone 6, iPhone 6S, iPhone 6S Plus, iPhone SE,Samsung: Galaxy Note 3,  Galaxy S3 Mini, Galaxy S4 Active,  Galaxy S4 Mini, Galaxy S4 Zoom,  Galaxy Core, Galaxy Ace Plus,  Galaxy Grand, Galaxy Express 2.

Read Also: MCD एल्डरमैन को लेकर SC के फैसले पर वीरेंद्र सचदेवा ने दिया बड़ा बयान

यह भी जानें- प्राप्त जानकारी के अनुसार कंपनी की तरफ से Android 5.0 या इसके बाद वाले, iOS 12 या इसके बाद वाले OS पर ही व्हाट्सऐप सपोर्ट दिया जा रहा है। यानी अब आपको व्हाट्सऐप का इस्तेमाल करने के लिए स्मार्टफोन अपग्रेड करना अनिवार्य होगा।व्हाट्सएप ने एक बार फिर करीब 35 एंड्रॉइड और iOS डिवाइस के लिए ऐप सपोर्ट खत्म कर दिया है। ऐसे में मेटा की सर्विस ने अपने यूजर्स को अपनी चैट हिस्ट्री का बैकअप लेने का समय दिया गया है ।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *