दिल्ली । (रिपोर्ट- विश्वजीत झा) पश्चिमी दिल्ली के श्री दादा देव अस्पताल में अब मोबाइल ऐप और ऑनलाइन ओपीडी अपॉइंटमेंट व्यवस्था का शुभारंभ हो गया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज मोबाइल ऐप को लॉन्च कर इस ऑनलाइन ओपीडी अपॉइंटमेंट व्यवस्था का उद्घाटन किया है।
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने पश्चिमी दिल्ली के श्री दादा देव शिशु एवं मातृ चिकित्सालय में ऑनलाइन और ऐप के जरिए ओपीडी रजिस्ट्रेशन की शुरुआत की है। इस मौके पर सीएम केजरीवाल ने कहा कि ऐप के जरिए रजिस्ट्रेशन शुरू होने से गर्भवती महिलाओं को अब घंटों इंतजार नहीं करना पड़ेगा। लोग घर बैठे ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर डॉक्टर का अपॉइंटमेंट ले पाएंगे।
पश्चिमी दिल्ली का श्री दादा देव अस्पताल मौजूदा समय में 106 बेड का है जिसे बढ़ाकर अब 281 बेड का बनाने का काम जारी है। सीएम केजरीवाल ने कहा कि जल्द ही दिल्ली के सभी अस्पतालों, डिस्पेंसरी और मोहल्ला क्लीनिक को अस्पताल मैनेजमेंट इन्फॉर्मेशन सिस्टम के तहत आपस में जोड़ा जा रहा है। इससे और भी सहूलियत बढ़ जाएगी।
इसको लेकर सीएम केजरीवाल ने ट्वीट किया कि – श्री दादा देव अस्पताल के लिए शुरू किए गए एप से अब घर बैठे ही डॉक्टर का अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं।
श्री दादा देव अस्पताल के लिए शुरू किए गए एप से अब घर बैठे ही डॉक्टर का अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं।
उम्मीद है कि इस एप से अस्पताल में आने वाली गर्भवती महिलाओं को काफ़ी फ़ायदा मिलेगा। जल्द ही सभी अस्पतालों के लिए ऑनलाइन सिस्टम शुरू करेंगे।
App link : https://t.co/VR8JabwZTn pic.twitter.com/Fw92CUfM9z
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 24, 2020
दादा देव अस्पताल में ऐप से रजिस्ट्रेशन के लिए गूगल प्ले स्टोर पर जाकर दादा देव अस्पताल का ऐप डाउनलोड करना होगा और फिर इलाके के लोग ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा पाएंगे। कोरोना काल में एक अस्पताल में यह प्रयोग किया गया है अगर प्रयोग बेहतर रहा तो जल्द ही दिल्ली के बाकी अस्पतालों में भी लोग ऐप से रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
