मनी लांड्रिंग मामले में सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला

(अवैस उस्मानी): 200 करोड़ के मनी लांड्रिंग मामले में सुकेश चंद्रशेखर ने आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला। सुकेश ने कहा कि सुकेश चंद्रशेखर ने कहा कि केजरीवाल का काउंट डाउन शुरू हो गया है, जल्दी ही केजरीवाल का तिहाड़ क्लब में स्वागत होगा, दिल्ली की पटियाला हाउस में सुकेश चंद्रशेखर की आज पेशी हुई, पटियाला हाउस कोर्ट मामले में अगली सुनवाई 5 अप्रैल को करेगा।

ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ के मनी लांड्रिंग मामले में दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई हुई, मामले की सुनवाई के दौरान जैकलीन फर्नांडिस ने अपना पासपोर्ट कोर्ट में जमा किया। जैकलीन के वकील की तरफ से कोर्ट को बताया गया कि जैकलीन विदेश यात्रा से वापस आ गई है, कोर्ट के आदेश के अनुसार जैकलीन का पासपोर्ट कोर्ट में जमा कर रहे है। कोर्ट ने जैकलीन को पासपोर्ट देरी से जमा करने पर फटकार लगाते हुए कोर्ट जैकलीन के वकील से कहा कि आप अपने क्लाइंट के कहिये उनको कानून के प्रवधानों को गंभीरता से लेना चाहिए।

सुनवाई के बाद सुकेश चंद्रशेखर ने पटियाला हाउस कोर्ट से निकलते हुए कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला, सुकेश ने कहा वह अगले हफ्ते केजरीवाल के खिलाफ बड़ा खुलासा करेगा, यह केजरीवाल के खिलाफ ट्रेलर होगा, केजरीवाल का काउंट डाउन शुरू हो गया है, जल्दी ही केजरीवाल का तिहाड़ क्लब में स्वागत होगा।

Read also: सतलुज यमुना नहर विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब और हरियाणा सरकारों पर जताई नाराज़गी

वहीं सुकेश चंद्रशेखर ने आने जन्मदिन पर जेल में 5 करोड़ 11 लाख रुपये देने के प्रस्ताव पर कहा कि यह मेरी तरफ से एक छोटी से भेंट है. मैं अच्छा इंसान बनने की कोशिश कर रहा हूं, आपको बता दें कि तिहाड़ जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने अन्य कैदियों की जमानत में आर्थिक रूप से मदद करने के लिए तिहाड़ जेल के DG से इजाजत मांगी है।

दरअसल सुकेश चन्द्रशेखर ने जेल ऑथारिटी को चिट्ठी लिखकर कहा वह 5 करोड़ 11 लाख रुपये का डिमांड ड्राफ्ट देकर उन कैदियों की मदद करना चाहता है जो कि जमानत मिलने के बावजूद गरीबी के कारण अपना बेल बांड नहीं भर पा रहे. ये वे कैदी हैं जो बेल बांड ना भर पाने की वजह है सालों से तिहाड़ में बंद हैं और अपने परिवार के मुखिया हैं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterTotal Tv App            

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *