Uttarakhand: उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना एवं मुख्यमंत्री महिला स्वयं सहायता समूह सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत सचिवालय में लगे स्टॉलों का शुभारंभ किया है। मातृशक्ति की ओर से लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण कर उन्होंने कुछ खरीदारी भी की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मातृशक्ति आज सशक्तिकरण की राह पर अग्रसर हैं।
Read Also: तय समय से पहले हरियाणा में हो सकते हैं विधानसभा चुनाव, अलर्ट मोड में नायब सरकार
आपको बता दें, उत्तराखंड सचिवालय में मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना एवं मुख्यमंत्री महिला स्वयं सहायता समूह सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत मातृशक्ति द्वारा लगाए गए स्टॉलों का CM धामी ने सोमवार को शुभारंभ किया। इस अवसर पर स्टॉलों का निरीक्षण करते हुए CM ने घी की खरीदारी भी की और बहनों को प्रोत्साहित किया।
CM धामी ने स्टॉलों पर उपलब्ध उत्पादों का अवलोकन कर कहा कि मैं निश्चित रूप से कह सकता हूं कि हमारी बहनें समूहों के माध्यम से जुड़कर बेहतर उत्पाद बना रही हैं और सशक्तिकरण की राह पर अग्रसर हैं। वह अपने साथ ही परिवार की आर्थिकी और तरक्की में भी योगदान दे रही हैं।
Read Also: सेंथिल बालाजी को नहीं मिली राहत, लॉन्ड्रिंग मामले में SC ने फैसला रखा सुरक्षित
इसके साथ ही उन्होंने कहा स्वयं सहायता समूह द्वारा राखियां भी बनाई जा रही हैं। समस्त प्रदेशवासियों से अनुरोध है कि आप सभी इस रक्षाबंधन पर स्थानीय स्तर पर बनी राखियों एवं अन्य उत्पाद के क्रय को बढ़ावा दें और नारी शक्ति सशक्तिकरण में अपना योगदान सुनिश्चित करें।