दिल्ली पर मौसम की मेहरबानी रहेगी जारी, IMD ने जारी किया अलर्ट

Imd, rain in delhi, mansoon, delhi temperature, Delhi NCR News in Hindi, Latest Delhi NCR News in Hindi, Delhi NCR Hindi Samachar,

Weather: राजधानी में रविवार को शुरू हुई रुक-रुककर बारिश का सिलसिला सोमवार को देर शाम तक जारी रहा। इससे मौसम (Weather) और सुहावना हो गया। दिनभर बारिश का दौर चला। कई इलाकों में मध्यम, तो कुछ इलाकों में तेज बारिश दर्ज की गई। इससे मौसम में हल्की ठंडक महसूस की गई। बारिश से गलियों से लेकर सड़कें पानी से लबालब भरी रहीं.

Read also- दोस्तों के साथ झील में नहाने गए 11 साल के लड़के की डूबकर मौत

मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली के क्षेत्र सफदरजंग में 13 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। ऐसे में सोमवार को अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान दो डिग्री नीचे दर्ज किया गया। वहीं, मंगलवार के लिए मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके बाद बुधवार के दिन बारिश का यलो अलर्ट है। इस दौरान हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने का अनुमान हैं.

Read also-रिलीज होने से पहले बॉक्स ऑफिस पर छाई ‘स्त्री 2’, फिल्म की एडवांस बुकिंग ने तोड़े रिकॉर्ड

संतोषजनक श्रेणी में हवा- राजधानी में लगातार कई दिनों से हवा संतोषजनक श्रेणी में बरकरार है। सोमवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 56 रहा, जोकि संतोषजनक श्रेणी में है। सर्वाधिक इलाकों में एक्यूआई 100 के पार दर्ज किया गया। दिल्ली की हवा समग्र रूप से संतोषजनक श्रेणी में बनी रही। मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार तक हवा संतोषजनक श्रेणी में बनी रहेगी। सीपीसीबी के अनुसार एनसीआर में गाजियाबाद की हवा सबसे साफ रही। यहां एक्यूआई 42 दर्ज किया गया..

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *