Weather : दिल्ली-एनसीआर में बीते कई दिनों से बारिश का सिलसिला जारी है। किसी दिन रिमझिम बारिश तो किसी दिन तेज बारिश भिगो रही है। भले ही बारिश ने दिल्ली का मौसम (Weather )को सुहावना कर दिया है लेकिन यह बारिश स्वतंत्रता दिवस समारोह में खलल डाल सकती है। दरअसल मौसम विभाग ने 14 अगस्त से 16 अगस्त तक बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान मध्यम से तेज बारिश का अनुमान है। उसके बाद बारिश कुछ हल्की होगी..
Read also- DRDO ने सुखोई-30 एमके-आई प्लेटफॉर्म से लंबी दूरी के ग्लाइड बम ‘गौरव’ का किया सफल परीक्षण
मंगलवार को भी बारिश व बादलों की आवाजाही से मौसम सुहावना बना रहा। इस कारण से अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 33.6 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापान सामान्य से दो डिग्री कम 25.0 डिग्री सेल्सियस रहा। दिन भर बादल छाए रहे और दिन के समय बारिश हुई।
Read also- तिरंगा राष्ट्र को विरोधी ताकतों के खिलाफ एकजुट होने के लिए प्रेरित करता हैः उपराष्ट्रपति
मौसम विभाग के अनुसार अभी इस सप्ताह तक बारिश का दौर जारी रहेगा। 14 अगस्त से 16 अगस्त तक येलो अलर्ट के कारण मध्यम से तेज बारिश का अनुमान है। 19 अगस्त के बाद से बारिश थोड़ी हल्की होगी। पूरे सप्ताह अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री के बीच रहने की संभावना है.
इन राज्यों में आज बारिश ही बारिश- मौसम पूर्वानुमान एजेंसी के अनुसार आज (14 अगस्त) हरियाणा, दिल्ली, पूर्वी और उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, झारखंड के कुछ हिस्सों, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, केरल, आंतरिक तमिलनाडु,आंध्र प्रदेश, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, दक्षिण कर्नाटक, दक्षिण में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ भारी बारिश हो सकती हैं.