Weather : पूरा देश आज 15 अगस्त का जश्न मनाने के लिए तैयार है. स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस बीच आजादी के पर्व पर दिल्ली में मौसम (Weather) कैसा रहेगा. इसे लेकर आईएमडी ने भविष्यवाणी की है. मौसम विभाग ने बारिश होने की संभावना जताई है.
दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस पर भव्य समारोह के दौरान बारिश खलल डाल सकती है. जिससे जश्न फीका पड़ने की संभावना है. मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक दिल्ली में 15 अगस्त को हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. दिल्ली में 15 अगस्त को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
Read also- Bihar News: बिहार के वरिष्ठ नेता राम जतन सिन्हा कांग्रेस में हुए शामिल
मौसम विभाग ने 13 अगस्त को ही राष्ट्रीय राजधानी में अगले तीन दिनों के लिए बारिश का ‘येलो अलर्ट’ जारी किया था. दिल्ली में 15 अगस्त को न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई गई है. आसमान में बादल छाए रहेंगे और मध्यम बारिश होगी, ऐसे में दिल्ली में होने वाले समारोह में कुछ हद तक बाधा खड़ी हो सकती है.
14 अगस्त को भी हुई बारिश- राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार (14 अगस्त) को सुबह रिमझिम बारिश से मौसम सुहाना बना हुआ था. दोपहर और फिर शाम में भी कई जगहों पर हल्की बारिश हुई. इससे पहले दिल्ली में मंगलवार को रुक-रुक कर बारिश हुई और अधिकतम तापमान सामान्य से 0.6 डिग्री कम 33.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
