आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भागलपुर पहुंचे, महर्षि मेहीं के जीवन पर बनी फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत शनिवार को बिहार के भागलपुर पहुंचे। बीजेपी और आरएसएस कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।भागवत के इस दौरे को लेकर भागलपुर के आसपास के जिलों को हाई अलर्ट पर रखा गया।सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भागलपुर शहर में 53 जगहों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस की तैनाती की गई।भागवत, कुप्पाघाट के महर्षि मेंही आश्रम पहुंचे और आचार्य और संतों से कई मुद्दों पर चर्चा भी की।उन्होंने महर्षि परमहंस जी महाराज और संत सेवी जी महाराज की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की।

इसके बाद वे संतमत सत्संग भवन गए और आश्रम के आचार्य और संतों के साथ संबोधन कार्यक्रम में हिस्सा लिया।उन्होंने महर्षि मेंही पर बनी डॉक्युमेंट्री फिल्म ‘महर्षि मेहीं- एक व्यक्तित्व, एक विचार’ का ट्रेलर रिलीज किया। कार्यक्रम में डॉक्यूमेंट्री फिल्म का पांच मिनट का वीडियो भी दिखाया गया।कार्यक्रम के दौरान कुप्पाघाट परिसर में अनुयायियों के आने पर रोक लगा दी गई।कार्यक्रम में शामिल होने के बाद भागवत अपने काफिले से पटना के लिए रवाना हो गए।

Read also-क्रिसमस और नए साल से पहले सैलानियों के स्वागत के लिए तैयार है मनाली

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *