अमूल दूध की बल्ले -बल्ले, अमूल बना दुनिया का सबसे मजबूत Food Brand

AMUL

AMUL : सलाहकार कंपनी ‘ब्रांड फाइनेंस’ ब्रिटेन ने अमूल को दुनिया के सबसे मजबूत खाद्य ब्रांड का दर्जा दिया है। इसने लगातार चौथे साल दुनिया के सबसे मजबूत डेयरी ब्रांड का खिताब भी बरकरार रखा है।कंपनी ने बयान में कहा, ‘‘दुनिया की अग्रणी ब्रांड परामर्शक ब्रांड फाइनेंस, ब्रिटेन के अनुसार ‘फूड एंड ड्रिंक 2024’ नामक अपनी सालाना रिपोर्ट में अमूल को दुनिया के सबसे मजबूत खाद्य ब्रांड और सबसे मजबूत डेयरी ब्रांड का दर्जा दिया गया है।’’

Read Also: ब्राजील की नौसेना के कमांडर एडमिरल एम. एस. ऑलसेन को मिला गार्ड ऑफ ऑनर

रिपोर्ट में सबसे मूल्यवान और सबसे मजबूत खाद्य, डेयरी और नॉन-अल्कोहलिक ड्रिंक्स ब्रांड की सूची दी गई है।रिपोर्ट के अनुसार, अमूल वर्ष 2023 में दूसरे स्थान से बढ़कर वर्ष 2024 में दुनिया का सबसे मजबूत खाद्य ब्रांड बन गया है, जिसका ब्रांड मजबूती इंडेक्स (बीएसआई) स्कोर 100 में से 91 और एएए प्लस रेटिंग है।रिपोर्ट में लिस्टिड टॉप 50 ग्लोबल ब्रांड में अमूल एकमात्र भारतीय ब्रांड है जिसे इसकी उपलब्धियों के लिए मान्यता दी गई है। ब्रांड अमूल का विपणन गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन संघ द्वारा किया जाता है, जो दुनिया में किसानों के स्वामित्व वाली सबसे बड़ी सहकारी संस्था है।

Read also-CM नायब सिंह सैनी ने विधानसभा चुनाव से पहले पंचकुला में ‘संकल्प पत्र वैन’ को दिखाई हरी झंडी

अमूल के प्रबंध निदेशक जयन मेहता ने कहा, ‘‘ये वास्तव में पूरी अमूल टीम और हमारे 36 लाख किसानों के लिए गर्व का क्षण है, जिन्होंने इस ब्रांड को बनाने और विकसित करने में योगदान दिया है। हमने हमेशा माना है कि अमूल की धन दूध नहीं, बल्कि विश्वास है, और ये विश्वास ही है, जिसने पिछले 78 वर्षों में उपभोक्ताओं की हर पीढ़ी का पसंद किए जाने वाले ब्रांड का निर्माण किया है।’’अमूल सालाना 11 अरब लीटर दूध खरीदती है और इसकी कीमत 80,000 करोड़ रुपये (10 अरब डॉलर) है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *