कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस के गठजोड़ पर गरमाई सियासत, पवन खेड़ा और प्रमोद तिवारी ने गृहमंत्री शाह के सवालों पर किया पलटवार

जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस के गठजोड़ पर गृहमंत्री अमित शाह के सवालों पर आज कांग्रेस ने पलटवार किया है। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा-प्रमोद तिवारी ने BJP-PDP गठजोड़ की याद दिलाते हुए हमला बोला है।

जम्मू कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस के गठबंधन पर निशाना साधते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी से 10 सवाल पूछे है। अब कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने गृहमंत्री शाह के सवालों पर पलटवार किया है। पवन खेड़ा ने कहा कि जब BJP ने PDP के साथ गठबंधन किया तब क्या उनका घोषणापत्र पढ़ा था?

Read Also: Mystery Of Universe: क्या है डार्क मैटर और डार्क एनर्जी, जो समेटे हुए है ब्रह्मांड के कई रहस्य ?

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने पलटवार करते हुए कहा कि मैं गृहमंत्री अमित शाह से जानना चाहता हूं कि जब उन्होंने PDP के साथ गठबंधन किया था, तो क्या उन्होंने PDP का घोषणापत्र पढ़ा था ? उस घोषणापत्र में लिखा था कि भारत और पाकिस्तान दोनों की करेंसी का इस्तेमाल किया जाएगा। उसमें स्वशासन का लंबा दस्तावेज था। इतना सब होने के बावजूद आप उनके साथ मिलकर सरकार बनाते हैं और एक साझा न्यूनतम कार्यक्रम पर पहुंचते हैं। उसमें आपने लिखा है कि अटल जी के रास्ते पर चलते हुए हम हुर्रियत से बातचीत करेंगे। आपने ऐसा क्यों किया?

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने भी BJP नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि उनकी याददाश्त कमजोर हो गई है, इसलिए उन्हें च्यवनप्राश खाना चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पर आरोप लगाने से पहले BJP को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए।

प्रमोद तिवारी ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई की सरकार में फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला मंत्री बने थे। BJP को यह बताना चाहिए कि क्या तब जम्मू कश्मीर में दो झंडे और दो कानून नहीं थे।प्रमोद तिवारी ने कहा कि BJP ने महबूबा मुफ्ती के साथ मिलकर भी सरकार बनाई थी, उस समय भी दो झंडा था और संविधान भी था लेकिन इसके बावजूद BJP ने समर्थन दिया था।

Read Also: विदेश दौरे से वापस लौटे PM मोदी, यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की को दिया भारत आने का निमंत्रण

इससे पहले गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाते हुए सोशल पोस्ट में लिखा था कि सत्ता के लालच में बार-बार देश की एकता और सुरक्षा के साथ खेलने वाली कांग्रेस पार्टी ने जम्मू-कश्मीर चुनाव में अब्दुल्ला परिवार की नेशनल कांफ्रेंस के साथ गठबंधन करके फिर से अपने मंसूबों को देश के सामने रखा है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *