नई दिल्ली: चाइनीज वीडियो शेयरिंग ऐप टिकटॉक के लिए इस समय कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। टिकटॉक की मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही है।
भारत में बैन के बाद अमेरिका ने भी टिकटॉक को बैन करने की चेतावनी दी हुई है और इन्हीं विवादों के बीच टिकटॉक के नए सीईओ केविन मेयर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
केविन मेयर ने इसी साल मई में डिजनी स्ट्रीमिंग के प्रमुख का पद त्यागने के बाद बाइटडांस के स्वामित्व वाले एप टिकटॉक का दामन थामा था।
Also Read Corona से जुड़ी देशभर की अपडेट के लिए देखिए टोटल टीवी का WhatsApp Bulletin
केविन मेयर ने अपने इस्तीफा पत्र में कहा है कि हाल के कुछ दिनों में कंपनी के ढांचे में हुए कई बदलावों ने उन्हें छोड़ने पर मजबूर किया है।केविन ने पत्र में लिखा कि हाल के सप्ताहों में राजनीतिक वातावरण में तेजी से बदलाव आया है।
मैंने इस बात पर कई ऐसे महत्वपूर्ण बदलाव किए, जिसकी जरूरत कॉर्पोरेट संरचनात्मक के लिए होती है। भारी मन से मैं आप सभी को बताना चाहता हूं कि मैंने कंपनी छोड़ने का फैसला किया है।
आपको बता दें, गलवान घाटी घटना के बाद भारत ने टिकटॉक समेत 59 चाइनीज ऐप पर राष्ट्रीय सुरक्षा के तहत बैन लगाने का फैसला किया था।
Also Read मेक्सिको में कोरोना से 626 मरीजों की मौत, मृतकों की संख्या 62,076
भारत के फैसले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी इस ऐप को अमेरिका में बैन करने की धमकी तेज कर दी। बाद में उन्होंने टिकटॉक के अमेरिकी ऑपरेशन को अमेरिकी कंपनियों के हाथों बेचने के लिए पैरंट कंपनी बाइटडांस को मजबूर किया।
हाल ही में अमेरिका में TikTok के भविष्य को लेकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक नया एग्जिक्युटिव ऑर्डर साइन किया है। इस ऑर्डर में उन्होंने कहा कि अगर टिकटॉक को अमेरिका में बिजनेस जारी रखना है तो उन्हें 90 दिनों के अंदर इसे बेचना होगा और सभी मौजूदा डेटा को डिलीट करना होगा।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.


There will be no tiktok soon they made an entertainment app a tool of spy for communist party of china they deserve it