ओडिशा में बर्ड फ्लू का कहर, पांच हजार से ज्यादा मुर्गियों को मारा गया, किसानों में रोष

Bird Flu :

Bird Flu : ओडिशा में पुरी जिले के पिपिली इलाके में एवियन इन्फ्लूएंजा या बर्ड फ्लू के एच5एन1 वेरिएंट का पता चलने के बाद 5,000 से ज्यादा मुर्गियों को मार दिया गया। अधिकारी ने रविवार को ये जानकारी दी।उन्होंने कहा कि पिपिली में पोल्ट्री फार्म में मुर्गियों की मौत के बाद राज्य सरकार ने पशु चिकित्सा टीम भेजी थी, जिसने सैंपल इकट्ठा किए और उन्हें टेस्ट के लिए भेज दिया।

Read also-Janmashtami 2024 Shubh Muhurt: जन्माष्टमी का त्योहार आज, जानें श्रीकृष्ण की पूजा का शुभ मुहूर्त

कैसे फैलता है संक्रमण – बर्ड फ्लू संक्रमण एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में आसानी से नहीं फैलता है। बर्ड फ्लू संक्रमण से बचने के लिए पशुओं ,पक्षियों, जानवरों से उचित दूरी बनाए रखें । संक्रमण से बचाव के लिए हाथों की स्वच्छता का ध्यान रखें और मास्क का प्रयोग करे।पशुपालन और पशु चिकित्सा सेवाओं के संयुक्त निदेशक मनोज पटनायक ने कहा कि पोल्ट्री फार्म के एक किलोमीटर के दायरे में आने वाले सभी पक्षियों को मार दिया जाएगा और फार्म को अगले पांच महीने तक मुर्गियां रखने की इजाजत नहीं दी जाएगी। निदेशक मनोज पटनायक ने  कहा  किसानों को दिशा-निर्देशों के मुताबिक मुआवजा दिया जाएगा।

Read also-Unified Pension योजना पर अर्थशास्त्री दीपा सिन्हा का बयान खूब हो रहा वायरल, जानें- क्या कुछ कहा

 सरकार ने जारी किया अलर्ट –  अधिकारी ने बताया कि सैंपलों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सरकार ने शनिवार को पोल्ट्री फार्म और इलाके में मुर्गियों को मारना शुरू कर दिया।डिजीज कंट्रोल अफेयर्स के एडिशनल डायरेक्टर जगन्नाथ नंदा ने बताया कि शनिवार को 300 मुर्गियां मारी गईं, जबकि रविवार को 4,700 से ज्यादा मुर्गियां मारी गईं।उन्होंने कहा कि पिपिली में कुल 20,000 पक्षियों को मारा जाएगा।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *