Gas Leaked From Pipeline- पाइपलाइन से गैस लीक होने से लगी आग.एक की मौत,दो घायल

FIRE BROKE OUT AT BURARI,FIRE INCIDENT IN DELHI,FIRE BROKE OUT AFTER GAS LEAKED,GAS LEAKED FROM PIPELINE,FIRE BROKE OUT AT BURARI IN DELHI AFTER GAS LEAKED FROM PIPELINE"
Gas Leaked From Pipeline- राजधानी दिल्ली के बुराड़ी इलाके में खुदाई के दौरान गैस पाइपलाइन अचानक लीक हो गयी. गैस पाइपलाइन में तुरंत आग लग गयी.जिसमें एक मजदूर की मौके पर मौत और दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हुए जिन्हें अस्पताल में ले जाया गया है, अभी तक भी गैस की सप्लाई नहीं बंद हुई है. जिसके चलते में रहने वाले सैकड़ो लोगों को जान का खतरा बना हुआ है.मजदूर का शव गड्ढे में ही है. दरअसल शनिवार रात को बुराड़ी क्षेत्र की प्रदीप विहार कॉलोनी के मुख्य गेट के पास नाले में एक पुलिया की खुदाई का काम चल रहा है.Gas Leaked From Pipeline

Read also-INDIA Alliance Rally – इंडिया गठबंधन रैली में महिलाओं का दम, सुनीता केजरीवाल देंगी पति का संदेश

रात में जब मजदूर खुदाई कर रहे थे तो अचानक गैस पाइपलाइन कट गई और उसमें से इतनी तेज गैस निकली कि वहां पर गड्ढे में भी आग लग गई और एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई और दो मजदूर झुलस गए जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है. कहीं ना कहीं यह ठेकेदार की लापरवाही है.जिसका खामियाजा गरीब मजदूरों को भुगतना पड़ा.

Read also- Cyber Crime- सावधान! सरकार ने फोन यूजर्स को दी बड़ी चेतावनी,पढ़ लो नहीं तो पछताओगे !

हैरानी की बात यह है कि कई घंटे बी जाने के बाद रात करीब 2:00 बजे तक गैस पाइपलाइन में लीकेज को रिपेयर करने के लिए विभाग की तरफ से अभी तक कोई भी टीम नहीं भेजी गई जिससे लीकेज लगातार हो रही है और गैस पूरे इलाके में फैल रही है इसी के चलते रिहाई इलाके में रहने वाले सैकड़ो लोगों की जान भी खतरे में है.

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *