शादी के 4 महीने बाद पति दीपक से तलाक लेंगी आरती सिंह, आरती ने तोड़ी चुप्पी, बताई सच्चाई

आरती सिंह, दीपक चौहान, Arti Singh, Krushna Abhishek, Dipak Chauhan, कृष्णा अभिषेक"/>

Aarti Singh and Rahul divorce: टीवी की दिग्गज अभिनेत्री और गोविंदा की भांजी आरती सिंह ने 25 अप्रैल 2024 को बिजनेसमैन दीपक चौहान से शादी की है. शादी के बाद दोनों लगातार सोशल मीडिया पर अपनी फोटों और विडियों शेयर करते रहते है.ये दोनों अपने सोशल मीडिया अकाउट पर काफी एक्टिव रहते है. हाल ही दिनों में आरती ने शादी के बाद अपना पहला रक्षाबंधन पर खूब धूमधाम से मनाया. और साथ ही खूब सारे फोटो सोशल मीडिया पर भी शेयर की.आपको बता दे कि आरती सिंह ने राखी का सेलिब्रेट अपने मामा गोविंदा के घर पर बनाई. एक्ट्रेस ने गोविंदा के बेटे को भी राखी बांधी.इस दौरान आरती सिंह के तलाक की खबरे भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी के साथ वारयल हो रही है. आरती सिंह ने अपने तलाक की खबरों पर रिएक्ट किया ।

Read also- जम्मू-कश्मीर चुनाव: कांग्रेस ने 9 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की

तलाक की खबरों पर किया रिएक्ट- बता दें कि आरती सिंह और राहुल के तलाक की खबरें उनकी शादी के कुछ टाइम बाद ही शुरू हो गई थी. अभिनेत्री ने इस खबरों पर रिएक्ट करते हुए कहा कि समझ मे नहीं आता कि ये अफवाहें कैसे शुरू होती है.और कौन करता है.आरती ने आगे कहा कि जब तलाक की खबरें सामने आई तो में बहुत परेशान हो गई थी लेकिन मैं ऐसे लोगों की मेरी नजर पट्टू मानती हूं. और हम दोनों बहुत ही खुश हैं हमें किसी भी तरीके की परेशानी नही है.

Read also – दिल्ली में भारी बारिश का येलो अलर्ट, आज तेज हवाओं संग बरसेंगे मेघ

सालगिरह की धूम – आरती सिंह ने अपनी शादी के चार महिने पूरे होने पर बड़े ही धूमधाम से सालगिरह मनाई. आरती ने आगे कहा कि जैसा सोचा था वैसा ही हुआ. हम इतनी बड़ी धूमधाम वाली शादी नही चाहते थे.मैं इस्कान में एक साधारण शादी चाहती थी और हमने वैसा ही किया. जब अभिनेत्री से ये पूछा गया कि शादी के बाद आप में क्या -क्या बदलाव हुए. तो आरती सिंह ने जवाब दिया कि कोई बदलाव नहीं हुआ है. मैं कभी- कभी खुद से पूछता हूं, हाय, क्या सच है मेरी शादी होगी ? मेरे ऊपर शादी के बाद कोई दबाव नही है.जैसे में पहले रहती थी आज भी वैसे ही हूं.दीपक शांत है और हम दोस्त की तरह है और जब दोस्त बन जाते है तो सब कुछ आसान हो जाता है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *