(अनमोल कुमार सैन): देश के सबसे बड़े अस्पताल राजधानी दिल्ली में स्थित एम्स में साइबर संकट खड़ा हो गया है। करीब एक हफ्ते से अस्पताल का सर्वर डाउन है। एम्स का सर्वर कैसे हैक हुआ, इसकी जांच के लिए कई सुरक्षा एजेंसियां जुटी हुईं हैं, लेकिन अब तक सर्वर ठीक नहीं हो पाया है, वहीं सर्वर के कारण लोगो को भी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
राजधानी दिल्ली में स्थित एम्स अस्पताल का सर्वर करीब एक हफ्ते से डाउन है। एम्स का सर्वर कैसे हैक हुआ, किसने हैक किया, इसकी जांच के लिए कई सुरक्षा एजेंसियां जुटी हुईं हैं। लेकिन अब तक सर्वर ठीक नहीं हो पाया है। ऐसा भी जानकारी सामने आई है कि हैकर्स ने 200 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी है। हालांकि, पुलिस ने इससे इनकार किया है की किसी तरह की कोई डिमांड हैकर्स की ओर से नही की गई है, वहीं सर्वर हैक होने के कारण सभी काम मैन्युअली तरीके से किए जा रहे हैं। खासतौर पर नये मरीजों को अधिक दिक्कतों का सामना अस्पताल में करना पड़ रहा है।
Read also: दिल्ली नगर निगम चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने अपनी झोंकी पूरी ताकत
एम्स का सर्वर हैक होने पर डेटा सिक्योरिटी पर भी सवाल उठने लगे हैं, क्योंकि इसके सर्वर में नामचीन हस्तियों का डेटा भी मौजूद है। 23 नवंबर की सुबह लगभग 7 बजे से 24 घंटे बाद भी सर्वर जब ठीक नहीं हो पाया तो एम्स प्रबंधन ने दिल्ली पुलिस से संपर्क किया। अस्पताल की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। इस मामले को दिल्ली पुलिस की IFSO यूनिट को सौंप दिया गया है, और पुलिस लगातार जांच में जुटी है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
