National Red Wine Day 2024: वाइन को वैसे तो हमारी भारतीय संस्कृति में दुर्व्यसन की श्रेणी में रखा गया है। जो लोग इसका सेवन करते हैं, उन्हें नशेड़ी की संज्ञा दी जाती है। वहीं दूसरे देशों में इसका एक ट्रेंड के रूप में सेवन किया जाता है। जहां हर खास मौके पर रेड वाइन (Red Wine) का होना बेहद जरूरी माना जाता है। आपको जानकर आश्चर्य होगा कि वाइन को सेलिब्रेट करने के लिए भी एक खास दिन बनाया गया है। हर साल 28 अगस्त को ‘नेशनल रेड वाइन डे’ के रूप में मनाया जाता है। खासकर अमेरिका में इस दिन को बड़े उत्साह और गर्मजोशी के साथ मनाया जाता है।
Read Also: ICC चेयरमैन जय शाह की आई पहली प्रतिक्रिया, बताया क्या होगी क्रिकेट में प्राथमिकता ?
क्या होती है रेड वाइन ?
रेड वाइन अंगूरों से बनाई जाती है। यह वाइन अंगूरों के छिलके और बीजों से बनाई जाती है, जो कि वाइन को उसका रंग और स्वाद देते हैं। रेड वाइन (Red Wine) के स्वाद और गुणों में अंगूरों की किस्म, वाइन बनाने की प्रक्रिया और उम्र बढ़ाने की प्रक्रिया का प्रभाव पड़ता है। रेड वाइन के कुछ प्रमुख प्रकार हैं, जैसे- केबरनेट सॉविनन, मेरलॉट, सुला सिराह और मालबेक ।
हर साल 28 अगस्त को मनाते हैं ‘नेशनल रेड वाइन डे’
28 अगस्त को रेड वाइन डे मनाने के पीछे कोई विशिष्ट कारण नहीं है, लेकिन ऐसा कहा जाता है कि यह दिन वाइन प्रेमी लोगों द्वारा चुना गया था क्योंकि यह ग्रीष्म ऋतु के अंत और शरद ऋतु की शुरुआत के दौरान होता है, जब अंगूर की फसल पकने लगती है। वाइन (Wine) बनाने वालों के लिए अगस्त महीने का विशेष महत्व होता है, क्योंकि यह अंगूर की फसल के पकने और शराब बनाने की प्रक्रिया शुरू करने का समय होता है। इस दिन को मनाने का एक और कारण यह है कि यह वाइन (Wine) प्रेमियों के लिए अपने पसंदीदा रेड वाइन (Red Wine) का आनंद लेने और इसके स्वाद, सुगंध और स्वास्थ्य लाभों की सराहना करने का एक अवसर प्रदान करता है।
आपको बता दें, कि ज्यादातर लोगों को लगता है कि रेड वाइन (Red Wine) या अन्य किसी भी तरह की वाइन हमारी सेहत के लिए हानिकारक होती है। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि रेड वाइन के कई सारे फायदे भी होते हैं, लेकिन इनका फायदा सिर्फ तब ही मिलेगा जब आप इसका दवाई के तौर पर सेवन करेंगे। आइए जानते हैं क्या है इसके फायदे ?
Read Also: BJP महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने CM ममता की तुलना तानाशाह से की, गरमाई सियासत
रेड वाइन के ये हैं कुछ संभावित फायदे-
रेड वाइन हमारे मस्तिष्क के लिए काफी फायदेमंद होती है, साथ ही यह डिमेंशिया और अल्जाइमर में भी हमारे स्वास्थ्य को लाभ पहुंचाती है। रेड वाइन में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट हमारे रक्तचाप को नियंत्रित रखता है। साथ ही रक्त वाहिकाओं को लचीला बनाने में भी मदद करता है।
हृदय रोग और कैंसर जैसी बीमारी में रेड वाइन काफी फायदेमंद है।
वहीं दिल का दौरा पड़ने के खतरे को कम करने के लिए भी रेड वाइन (Red Wine) का दवाई के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है। एक खास प्रकार के जैसेकोलन कैंसर के इलाज में भी रेड वाइन में पाए जाने वाले तत्व काफी फायदेमंद होते हैं। आप सोच नहीं सकते कि रेड वाइन (Red Wine) आपके चेहरे के लिए भी काफी उपयोगी है। इसका प्रयोग आप एक टोनर के तौर पर कर सकते हैं जिसके बाद आपको खुद फर्क महसूस होगा।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
