Kolkata Doctor Rape-Murder Case News: टीएमसी महिला प्रदेश अध्यक्ष चंद्रिमा भट्टाचार्य के नेतृत्व में तृणमूल कांग्रेस महिला मोर्चा ने कोलकाता रेप-मर्डर केस में सीबीआई से न्याय की मांग करते हुए विरोध रैली निकाली।नौ अगस्त को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में 31 साल की पोस्ट ग्रेजुएट ट्रेनी डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या से देश भर में आक्रोश फैल गया है।कोलकाता हाई कोर्ट के निर्देश पर सीबीआई मामले की जांच कर रही है।
Read also- Brain Memory: कैसे हमारे दिमाग में सालों तक जिंदा रहती हैं यादें, जानिए मानव मस्तिष्क का ये राज
सीबीआई की ओर से कुछ भी नहीं कहा गया है। किसी भी नागरिक को अब तक किसी भी सबूत, किसी भी प्राथमिक जांच के बारे में पता नहीं चला है। इसलिए हम न्याय की मांग कर रहे हैं। हम अब सीबीआई से न्याय की मांग करते हैं क्योंकि पूरा मामला उनके हाथ में है। हमारी पार्टी 28 तारीख को हमारी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की गई घोषणा के मुताबिक इलग-अलग तरह के इवेंट करेंगी। हम एक तरफ सीबीआई से न्याय मांग रहे हैं और दूसरी तरफ बलात्कारियों को कड़ी सजा देने की। ”
Read also- Tripura: अवैध तरीके से भारत में एंट्री कर रहे 4 बांग्लादेशी पुलिस ने किए गिरफ्तार
बंगाल में जारी है प्रदर्शन- पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में आरजी कर रेप-हत्या पीड़िता के लिए इंसाफ की मांग करते हुए लोगों ने कॉलेज स्क्वायर से रैली निकाली।इस रैली में फिल्म निर्माता और एक्ट्रेस अपर्णा सेन भी शामिल हुईं। उन्होंने कोर्ट पर भरोसा जताते हुए लोगों से धैर्य रखने की अपील की।पीटीआई से सेन ने कहा, “मामला विचाराधीन है, इसका फैसला किया जा रहा है। आपको एक दिन में जस्टिस नहीं मिल सकता।
इसका फैसला सुप्रीम कोर्ट कर रही है। हमें थोड़ा भरोसा रखना चाहिए।”बीते नौ अगस्त को कोलकाता के सरकारी अस्पताल के सेमिनार हॉल में ट्रेनी डॉक्टर का शव मिला था। घटना के अगले दिन पुलिस ने इस अपराध में संजय रॉय नाम के आरोपित को गिरफ्तार किया। हालांकि कलकत्ता हाई कोर्ट ने बाद में मामले को सीबीआई को सौंप दिया था।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter