Delhi BJP Protest: राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं. बीजेपी आम आदमी पार्टी को अलग-अलग तरीके से घेरने की कोशिश कर रही है ।बीजेपी कार्यकर्ताओं ने रविवार को दिल्ली के प्रीत विहार इलाके में झुग्गीवासियों के साथ मिलकर आम आदमी पार्टी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।चित्रा विहार झुग्गी बस्ती के लोगों और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने हाथ में पानी की बोतलें, बिजली बिल और तख्तियां लेकर दिल्ली सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
Read also-यौन उत्पीड़न के आरोपों से टूटे एक्टर जयसूर्या, चुप्पी तोड़ बोले- ये उत्पीड़न जितना ही दर्दनाक
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, ”आज बीजेपी कार्यकर्ता दिल्ली की सभी बस्तियों में जाकर झुग्गी मालिकों के बिजली बिलों की जांच कर रहे हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मुफ्त बिजली देने की बात करते हैं, लेकिन मोहम्मद मंसूर नाम के एक शख्स का बिजली का बिल इस महीने चार हजार रुपये से ज्यादा आया है।”
Read Also: Bangladesh Flood: बांग्लादेश में आई बाढ़ में अब तक 59 लोगों की मौत, 50 लाख लोग प्रभावित
दिल्ली में पानी आता नहीं है- वीरेंद्र सचदेवा ने कहा अगर बिजली माफ है तो चार हजार रुपये का बिल कहां से आया? और ये है वो पीने का पानी जो इन गरीब लोगों को दिया जा रहा है। पानी आता नहीं है, आता है तो ये गंदा पानी आता है, जिसकी वजह से बच्चे बीमार हैं, महिलाओं बीमार हैं उनको 10 तरह की बीमारियां हैं, राशन कार्ड बनते नहीं हैं। तो झुग्गी बस्ती वालों का कसूर क्या है कि वो दिल्ली में रहते हैं? उस भ्रष्टाचारी केजरीवाल की दिल्ली में जहां सिर्फ झूठे वादे किए जाते हैं, चोरी की जाती है, भ्रष्टाचार किया जाता है। तो ये सेवा बस्ती के लोग अरविंद केजरीवाल से अपने वोट का हिसाब मांग रहे हैं।”
News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter