Modi Cabinet Decisions On Farmers: पीएम की अध्यक्षता में सोमवार यानी 2 सिंतबर को केंद्रीय कैबिनेट की अहम बैठक हुई .इस कैबिनेट बैठक में पीएम मोदी ने कृषि क्षेत्र से संबंधित 7 प्रस्तावों पर मुहर लगाई . बता दें कि इन योजनाओं के लिए कुल 14000 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है. इन योजनाओं से किसानों की आमदनी में बढ़ोत्तरी होगी. कृषि क्षेत्र के लिए कैबिनेट बैठक मे लिए गए फैसले बेहद ही अहम है. इस प्रस्तावों की जानकारी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी.
Read also- सावधान! सोशल मीडिया के जरिए हो रहे ये बड़े स्कैम, जानिए कैसे करें बचाव ?
मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि पहला डिजिटल कृषि मिशन है. यह कृषि के लिए डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर को तैयार करने के लिए है. डिजिटल एग्रीकल्चर मिशन में 2817 करोड़ का निवेश करने की मंजूरी दी है. आगे बताया कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने खाद्य, पोषण के फसल विज्ञान के लिए समर्पित 3 हजार 979 करोड़ रुपए की योजना को मंजूरी दी है. उन्होंने बताया कि सरकार ने टिकाऊ पशुधन स्वास्थ्य के लिए 1702 करोड़ रुपए की योजना को मंजूरी दी है. इसके अलावा केंद्रीय कैबिनेट ने बागवानी क्षेत्र के टिकाऊ विकास के लिए 860 करोड़ रुपए की एक और योजना को भी स्वीकृति दी है.
Read also- पंजाबी सिंगर के घर लॉरेंस-बिश्नोई गैंग ने बरसाईं गोलियां, कहा- सलमान संग फील ले रहा है
किसानों को मोदी सरकार ने दीं ये सौगात
1- केंद्रीय मंत्रिमंडल ने खाद्य, पोषण के फसल विज्ञान के लिए समर्पित 3,979 करोड़ रुपये की योजना को मंजूरी दी.
2- केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 2,817 करोड़ रुपये के डिजिटल कृषि मिशन को मंजूरी दी.
3- मंत्रिमंडल ने कृषि शिक्षा और प्रबंधन को सशक्त करने के लिए 2,292 करोड़ रुपये के प्रावधान वाले कार्यक्रम को स्वीकृति दी.
4- सरकार ने टिकाऊ पशुधन स्वास्थ्य के लिए 1,702 करोड़ रुपये की योजना को मंजूरी दी.
5- केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बागवानी के विकास के लिए 860 करोड़ रुपये को मंजूरी दी गई है.
6- कृषि विज्ञान केंद्रों के लिए 1,202 करोड़ रुपये के आवंटन को मंजूरी दी.
7- प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन को मजबूती देने के लिए 1,115 करोड़ रुपये की योजना को भी मंजूरी दी है
