Viral video : सोशल मीडिया पर हर दिन कोई ना कोई वीडियो वायरल होती रहती है. कभी फैशन तो कभी हसी मजाक को लेकर तो कभी देशी जुगाड़ को लेकर लेकिन इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया (Viral video ) पर काफी तेजी के साथ वायरल हो रही है इस वायरल वीडियो को देखकर हर किसी का दिमाग घूम जाएगा. आपको बता दें कि शख्स ने वैगनआर को ऐसा मॉडिफाई किया कि देख हर कोई चौक गया .
वीडियो मे देखा जा सकता है कि एक कार जो सफेद और काले रंग की सड़क पर तेजी के साथ चल रही हैं लेकिन गाड़ी के पिछले हिस्से को मॉडिफाइ किया गया है। कार में थार का हार्डटॉप फिक्स किया गया, जिससे गाड़ी का लुक बड़ा की अटपटा हो गया है
Read also- पंजाबी सिंगर के घर लॉरेंस-बिश्नोई गैंग ने बरसाईं गोलियां, कहा- सलमान संग फील ले रहा है
Read also- PM मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट ने कृषि क्षेत्र से संबंधित 7 प्रस्तावों पर लगाई मुहर
आपको बता दें कि इस वायरल वीडियो को इंटरनेट पर 89 लाख से अधिक व्यूज आ चुके है.1 लाख 46 हजार लाइक्स मिल चुके हैं। जबकि 1500 से अधिक यूजर्स ने कमेंट किए हैऔर इस वीडियो को सोशल मीडिया पर तेजी के साथ शेयर किया जा रहा है. इस वीडियो को देख लोग तरह -तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे है. यह वीडियो इंस्टाग्राम हैंडल @knowledgeacquisition_ से 17 अगस्त को पोस्ट किया गया था
जहां कुछ यूजर्स ने लिखा कि इंडिया नॉट फॉर बिगनर्स, तो वहीं अधिकतर यूजर ने वेगनआर और थार हार्डटॉप के मिलकर के बाद गाड़ी को मजेदार नाम दिए हैं। जैसे एक जनाम ने इस कार को Thargon R टाइटल दिया, तो एक ने लिखा – Wagon Thar ROXX…। वैसे इस मामले पर आपकी क्या राय है? कमेंट में लिखें।