ज्यादा फोन चलाने से हो रहा है ब्रेन कैंसर, जानें क्या हैं एक्सपर्ट्स की राय?

Using too much phone is causing brain cancer, know what the experts say? brain cancer, smartphone cause cancer, does smartphone cause cancer, can smartphone cause cancer, can smartphone radiation cause cancer, can smartphone cause brain cancer, WHO study, WHO study on brain cancer, mobile phone use, brain cancer risk, World Health Organization, using mobile leads no cancer, WHO new report on cancer, #brainhealth, #braincancer, #smartphone, #mobile-Youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi

Brain Cancer: अक्सर फोन के ज्यादा इस्तेमाल को लेकर तरह-तरह की बातें कही जाती हैं। फोन को लेकर लोगों ने अलग-अलग धारणाएं बनाई हुई हैं। फोन के साथ हर किसी का अलग ही लगाव है चाहें वह बड़े हों या फिर बच्चे। लेकिन क्या आप जानते हैं कि फोन का ज्यादा इस्तेमाल करने से ब्रेन कैंसर जैसी गंभीर समस्या हो सकती है।

Read Also: दमोह में तालाब में डूबने से 4 लड़कियों की मौत, धार्मिक समारोह में शामिल होने पहुंची थीं मंदिर

बता दें कि हाल ही में ऐसी कई बातें कही जा रही हैं कि मोबाइल फोन का ज्यादा इस्तेमाल करने से ब्रेन कैंसर हो सकता है। इस बात की पुष्टि WHO ने की है। WHO की रिसर्च रिपोर्ट में सामने आया है कि मोबाइल फोन के इस्तेमाल से ब्रेन कैंसर नहीं होता हैं। WHO ने पिछले 2 सालों की रिपोर्ट के आधार पर यह रिव्यू रिपोर्ट तैयार की है। पिछले 2 सालों में भले ही स्मार्टफोन का यूज बढ़ा है लेकिन मोबाइल फोन के ज्यादा इस्तेमाल होने का ब्रेन कैंसर से कोई लेना-देना नहीं हैं।

63 शोध रिव्यू करने के बाद रिलीज हुई जानकारी- 1944 से लेकर 2022 तक मोबाइल फोन के प्रभाव और इस्तेमाल को लेकर लगभग 63 शोध हुए हैं। इन 63 शोधों का रिव्यू करने के बाद ही यह जानकारी दी गई कि मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने से ब्रेन कैंसर नहीं होता है। ऑस्ट्रेलिया सरकार की रेडिएशन प्रोटेक्शन अथॉरिटी के एक्सपर्ट्स को मिलाकर इस रिसर्च में 10 देशों के 11 शोधकर्ता शामिल हुए थे। इस रिसर्च से उन लोगों को काफी राहत मिली है जो लोग फोन का काफी ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। भले ही फोन का ज्यादा इस्तेमाल करने से ब्रेन कैंसर न होता हो लेकिन फोन का हमारी मैंटल हेल्थ पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है। इस रिव्यू रिसर्च में फोन से निकलने वाले रेडिएशन के प्रभाव के बारे में बताया गया है जो कि बहुत घातक है।

Read Also: बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में बिजली गिरने से 7 लोगों की मौत, 3 घायल

IARC ने किया बड़ा खुलासा- रिसर्च के को. ऑर्थर और कैंसर एक्सपर्ट प्रोफेसर मार्क एलवुड ने कहा कि शोध में किसी भी तरह से रिस्क सामने नहीं आया है। उन्होंने कहा है कि इस शोध में 2011 का डेटा उठाया गया है इसलिए फोन के ज्यादा इस्तेमाल से कैंसर के संबंध को पूरी तरह से नकारा नहीं जा सकता है। पुराने डेटा को देखते हुए इस विषय पर जल्द से जल्द दोबारा जांच की जाएगी।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *