RJD’s Tejashwi Yadav : आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने मंगलवार को कहा कि बीजेपी से ज्यादा आरक्षण विरोधी कोई और नहीं हो सकता।यादव की टिप्पणी तब आई जब राहुल गांधी ने अमेरिका में जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी के छात्रों से कहा कि कांग्रेस आरक्षण खत्म करने के बारे में सोचेगी, जब भारत उचित जगह पर होगा। उन्होंने कहा कि फिलहाल ऐसा नहीं है।
Read also-यूपी के बहराइच में दर्दनाक हादशा, तालाब से कमल निकालते समय चार लड़कियों की डूबने से मौत
वहीं आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “आरक्षण विरोधी भाजपा के अलावा कोई हो ही नहीं सकता और उनका केवल एकमात्र एजेंडा है कि आरएसएस के एजेंडा को लागू करना संविधान की जगह। ये संविधान विरोधी लोग हैं। भाजपा वाले, इनको कोई मतलब नहीं है, आरक्षण और संविधान से।”
Read also-मणिपुर में फिर सुलगी हिंसा की चिंगारी, केंद्र सरकार ने CRPF बटालियन को किया तैनात
तेजस्वी यादव, नेता, आरजेडी- आरक्षण विरोधी भाजपा के अलावा कोई हो ही नहीं सकता और उनका केवल एकमात्र एजेंडा है कि आरएसएस के एजेंडा को लागू करना संविधान की जगह। ये संविधान विरोधी लोग हैं। भाजपा वाले, इनको कोई मतलब नहीं है, आरक्षण और संविधान से।”