Haryana Politics: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा ने मंगलवार को दावा किया कि सत्तारूढ़ बीजेपी ने नूंह, मेवात इलाके के विकास को रोक दिया है, जो दस साल पहले उनकी सरकार के दौरान आगे बढ़ रहा था।नूंह हरियाणा का इकलौता मुस्लिम बहुल जिला है।
Read also- मणिपुर में फिर सुलगी हिंसा की चिंगारी, केंद्र सरकार ने CRPF बटालियन को किया तैनात
हुड्डा ने नूंह विधानसभा क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी आफताब अहमद के समर्थन में आयोजित चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, “इनके 10 साल के दौरान पूरा नूंह इलाका बैठा है। एक बता दो भाई, इस सरकार ने किया हो 10 साल में। कुछ किया है, करेंगे ही नहीं। तो मेवात का इलाका, नूंह का इलाका आगे तेजी से जा रहा था, इन्होंने ब्रेक लगा दिया।
Read also- अजमेर में मालगाड़ी को डिरेल करने की कोशिश नाकाम, आरोपियों की जांच में जुटी पुलिस
भाई 10 साल इनकी सरकार हो गई। हमने बिजली के कारखाने लगाए, इन्होंने एक यूनिट बिजली नहीं पैदा की। एक इंच रेलवे लाइन नहीं बनाई एक मेट्रो का पोल नहीं बनाया, नहीं तो अब तो बहुत कुछ नूंह में हो जाना चाहिए था और नौकरी दो लाख जो है नौकरी सेंक्शन पोस्ट, पक्की नौकरियां खाली पड़ी हैं। मजाक हो रहा है युवाओं के साथ”नूंह विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी अहमद का मुकाबला बीजेपी के संजय सिंह से है।90 सदस्यीय हरियाणा विधानसभा के लिए पांच अक्टूबर को वोटिंग होगी और वोटों की गिनती आठ अक्टूबर को होगी।