आखिर कौन है ‘लेडी खली’ जो विनेश फोगाट को देंगी टक्कर ?

Haryana Politics: After all, who is 'Lady Khali' who will give competition to Vinesh Phogat? HARYANA ELECTIONS 2024,HARYANA ASSEMBLY ELECTIONS 2024,kavita dalal,VINESH PHOGAT, Haryana Politics, Haryana Hindi News, Haryana Latest News, Who is Kavita Dalal, Kavita Dalal Profile, Kavita Dalal WWE, Kavita Dalal WWE Wrestler, #haryana, #haryanaelection2024, #Election2024, #election, #assemblyelections2024, #AssemblyElections, #vidhansabhaelection2024, #kavita, #kavitadalal, #VineshPhogat, #phogat, #politics, #PoliticalNews, #political, #Congress, #CongressParty, #AAPHaryana-youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi-political news in hindi-total news in hindi

Haryana Politics: हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है। आज यानी 12 सितंबर को नामांकन की आखिरी तारीख है। सभी पार्टियों ने अपने अपने उम्मीदवार मैदान में उतार रहे हैं। जहां एक ओर कांग्रेस ने हरियाणा के जुलाना से खिलाड़ी विनेश फोगाट को मैदान में उतारा है तो वहीं अब आप भी विनेश फोगाट को टक्कर देने के लिए जुलाना से WWE की रेसलर रहीं कविता दलाल को मैदान में उतार दिया है।

Read Also: पड़ोसी ने की महिला की चाकू गोदकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

कविता दलाल की बात करें तो वो जुलाना के मालवी गांव की रहने वाली हैं। WWE में सलवार और कुर्ती पहनकर उतरने से ज्यादा चर्चाओं में आई थीं और सुर्खियां बटोरी थी। कविता ने 2022 से पहले रेसलिंग में काफी ज्यादा नाम कमाया था, जिसके बाद उन्होंने 2022 में राजनीति में एंट्री ली थी। उसके पहले 12वें एशियन गेम्स में कविता दलाल ने भारोत्तोलन में राष्ट्रपति से पहली महिला पुरस्कार जीता था। 2016 में उन्हें यह पुरस्कार मिला। बाद में उन्होंने द ग्रेट खली के कॉन्टिंनेंटल रेस्लिंग एंटरटेनमेंट से जुड़कर पेशेवर कुश्ती में प्रवेश किया। 2017 में WWE ने कविता को ट्रेनिंग देने और उनके साथ एक अनुबंध करने से उनके करियर में एक महत्वपूर्ण पड़ाव आया। 2018 में कविता ने पहली बार WWE के रिंग में प्रवेश किया। उसी वर्ष कविता ने नेक्स लाइव इवेंट में भी प्रस्तुति दी।

Read Also: दिल्ली होने वाली है पानी-पानी… IMD ने अलर्ट किया जारी

बता दें, 37 साल की कविता दलाल को भारत की ‘लेडी खली’ भी कहा जाता है। वह भारत की पहली महिला रेस्लर हैं जिन्होंने WWE के रिंग में प्रवेश किया है। कविता ने 2009 में शादी कर ली थी और फिर एक बच्चे को जन्म दिया। वह बच्चे के जन्म के बाद रिटायरमेंट लेना चाहती थी लेकिन उनके पति ने उन्हें रेस्लिंग करियर में पूरा सहयोग दिया। 2017 से 2021 तक वह WWE में थीं। कविता ने हरियाणा में आम आदमी पार्टी में शामिल होकर अप्रैल 2022 में अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी। 2022 में जब कविता ने पार्टी ज्वाइन की थी तो उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर भरोसा जताया था और अब 2 साल बाद उन्हें टिकट मिला है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *