Bahraich Bhediya News : उत्तर प्रदेश के बहराइच में एक महिला पर भेड़िए ने उस वक्त हमला कर दिया जब वे अपने बच्ची के साथ सो रहीं थी। बहराइच में भेड़ियों के हमले नहीं रुक रहे हैं। पिछले 48 घंटों में ये चौथा मामला है।घटना में एक साल की बेटी के साथ सो रही महिला घायल हो गईं है।बहराइच में आदमखोर भेड़िए के कारण लोगों के बीच दहशत का माहौल है।
Read also-सच्चे भारतीय कभी देश के दुश्मनों का साथ नहीं देंगे – उपराष्ट्रपति
महिला अस्पताल में भर्ती- घटना महसी इलाके के सिंघिया नसीरपुर की है।घायल महिला के पति ने बताया कि बारिश हो रही थी और लाइट भी नहीं थी। गुड़िया दरवाज़ा खोलकर सो रही थी तभी भेड़िए ने उस पर हमला कर दिया। पत्नी की चीख सुनकर वे और परिवार के सदस्य जागकर दौड़े तो भेड़िया भाग गया।महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बहराइच में अब तक पांच भेड़िए पकड़े जा चुके हैं, जबकि एक और भेड़िये की तलाश जारी है।
Read also-बहराइच में आदमखोर भेड़िया ने फिर किया हमला, 50 वर्षीय महिला को बनाया शिकार
वन विभाग को मिली सफलता – घायल महिला का पति ने बताया कि घर में लड़की एक साल की थी और बीबी अंदर सो रहे थे। लाइट नहीं थी और दरवाजा खुला था और दरवाजे के बाहर हम सो रहे थे। हम को कुछ नहीं बोला अंदर जाकर हमारे तख्त के नीचे से बच्चे को उठाने के चक्कर में जानलेवा को काट लिया।छठा आदमखोर भेड़िया गुरुवार को वन विभाग के ड्रोन में कैद हुआ. वह गन्ने के खेत में घूमता दिख रहा है. बहराइच के सिसैया चूतमान गांव में कैद हुआ.
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter