Delhi Metro News: दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले यात्री अब डिजिटल स्मार्ट कार्ड से यात्रा कर सकेंगे। डीएमआरसी ने शुक्रवार से अपने मौजूदा मोबाइल एप्लिकेशन में ‘मल्टीपल जर्नी क्यूआर टिकट’ (MJQRT) सुविधा शुरू की है। मेट्रो स्मार्ट कार्ड की तरह यात्री अब एमजेक्यूआरटी ( MJQRT ) को भी तीन हजार रुपये तक का रिचार्ज कर सकते हैं।
यात्रियों के समय व पैसों की बचत – अगर आप दिल्ली मेट्रो में प्रतिदिन यात्रा करते है तब यह खबर आपके काम की । DMRC ने हाल में मल्टीपल जर्नी क्यूआर टिकट की खास सुविधा शुरू कर दी है। अब आपको मेट्रो के स्मार्ट कार्ड लेकर चलने की झंझट खत्म हो जाएगा । दिल्ली मेट्रो टिकटिंग सिस्टम को आसान बनाने में लगा हुआ है। मल्टीपल जर्नी क्यूआर टिकट सेवा शुरु होने से यात्रियों के समय व पैसों की बचत होगी ।
Read also-शराब घोटाले मामले में CM केजरीवाल को मिली राहत, जानें फैसले से जुड़ी खास बातें
दिल्ली मेट्रो ने दी ये सुविधा- दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के मुताबिक यात्री अपने सफर की डिटेल, पेमेंट और रिचार्ज समेत कई सुविधाए अब नई ऐप- ‘डीएमआरसी मोमेंटम दिल्ली सारथी 2.0’ पर देख सकेंगे।डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक विकास कुमार ने गुरुवार को इस सुविधा की शुरुआत करते हुए कहा कि एमजेक्यूआरटी (MJQRT) एक ही क्यूआर कोड के साथ यात्रा को सरल बनाएगा, सुविधा बढ़ाएगा।
Read also-फिर दहली दिल्ली, जिम मालिक की गोली मारकर हत्या, आरोपियों की जांच में जुटी पुलिस
DMRC ने की पहल- डीएमआरसी ने कहा कि एमजेक्यूआरटी( MJQRT) का लाभ उठाने के लिए कस्टमर को ऐप पर रजिस्टर करना होगा और स्टार्टिंग में 150 रुपये का रिचार्ज कराना होगा। जिसे यात्री मेट्रो में सफर करते वक्त इस्तेमाल कर सकते है।एमजेक्यूआरटी ( MJQRT) डिजिटल पहल है, जो भारत में पहली बार क्यूआर-आधारित मल्टीपल-जर्नी प्रोडक्ट (Multiple-Journey Product) पेश करती है।दिल्ली मेट्रो की ये सेवा ऐप इस्तेमाल करने वाले कस्टमर के लिए शुक्रवार से उपलब्ध होगी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter